आदित्य बृजवाल ने किया नामांकन,बसपा कार्यकर्ताओ से की कोविड नियमों का पालन करने की अपील

आदित्य बृजवाल ने किया नामांकन,बसपा कार्यकर्ताओ से की कोविड नियमों का पालन करने की अपील
Uksamachaar24
25जनवरी 2022

धीरसिंह
हरिद्वार /झबरेड़ा :-उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव का आगाज हो चुका है झबरेड़ा से बसपा प्रत्याशी आदित्य बृजवाल आज अपना नामांकन करने के लिए रोशनाबाद पहुंचें जहां उनके साथ बेहद कम समर्थक मौजूद रहें।इसका कारण कोविड गाइडलाइन का पालन करना है। इस मौके पर अपने कैंप कार्यालय पर आदित्य बृजवाल ने बड़ी बेबाकी के साथ कहा कि समर्थकों में उनके नामांकन को लेकर भारी उत्साह देखने को मिला है। लेकिन उन्हें कोविड गाइडलाइन का भी सख्ती से पालन करना है। उन्होंने अपने समर्थकों से अपील करते हुए कहा कि देश में कोरोना महामारी के चलते इस समय देश बेहद नाजुक दौर से गुजर रहा है इसलिए सभी लोग कोविड नियमों का पालन करें ।

आदित्य ने अपने समर्थकों से अपील करते हुए कहा कि बहुजन समाज पार्टी एक ऐसी पार्टी है जो सभी को साथ लेकर चलती है और सभी वर्गों का ध्यान रखती है इसलिए सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर बहुजन समाज पार्टी को मजबूत करने का काम करें इस बार बहुजन समाज पार्टी के अलावा किसी भी दल की सरकार उत्तराखंड में नहीं बनेगी उन्होंने कहा कि झबरेड़ा आज भी विकास से काफी दूर है उसके विकास के लिए बहुजन समाज पार्टी का जीत जरूरी है ।

जनता ने मौका दिया तो क्षेत्र की तस्वीर बदलने का काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि उनके पिता जब विधायक थे तब उन्होंने बड़े पैमाने पर विकास कार्य किए हैं जनता उन्हीं को ध्यान में रखते हुए बसपा को भी अपना कीमती वोट देगी ।आदित्य ने कहा कि अब समय आ गया है कि जनता कांग्रेस और भाजपा को छोड़ बहुजन समाज पार्टी को भारी मतों से जिताने का काम करें। बहुजन समाज पार्टी क्षेत्र का विकास कर सकती है बहन आकुमारी मायावती ने बाबा साहब अंबेडकर ने जो अधिकार पिछड़ों दलितों को दिए हैं उनका इस्तेमाल करना है और बहुजन समाज पार्टी को जिताना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *