चंपावत के उपचुनाव में मुख्यमंत्री धामी की ऐतिहासिक जीत को लेकर कलियर शरीफ में चादर दुआएं मांगी  :- शादाब 

चंपावत के उपचुनाव में मुख्यमंत्री धामी की ऐतिहासिक जीत को लेकर कलियर शरीफ में चादर दुआएं मांगी  :- शादाब

Uksamachar24

03जून 2022

धीरसिंह

रुड़की।उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता शादाब शम्स ने प्रदेश के युवा एवं यशस्वी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के चंपावत विधानसभा उपचुनाव में ऐतिहासिक जीत हासिल करने पर पिरान कलियार दरगाह साबिर पाक में चादर चढ़ाकर उनके सफल कार्यकाल की कामना की।प्रदेश प्रवक्ता शादाब शम्स दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ पिरान कलियर शरीफ स्थित दरगाह साबिर पाक में पहुंचे,जहां उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की जीत को ऐतिहासिक बताते हुए साबिर पाक की दरगाह में हाजिरी दी तथा चादर पोशी कर उनके सफल कार्यकाल की कामना की।उन्होंने कहा कि साबिर पाक की दरगाह सभी धर्मों के आस्था का केंद्र है तथा अकीदतमन्द यहां जो मुरादे लेकर आते हैं,उससे उनका दामन कभी खाली नहीं जाता।उन्होंने कहा कि पूर्व में भी उन्होंने यहां आकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ऐतिहासिक जीत की कामना की थी।आज फिर वे पचास हजार से अधिक मत प्राप्त होने पर दरगाह में जियारत करने आए हैं।इस दौरान भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष बहरोज आलम,प्रदेश महामंत्री गुलफाम शेख हाजी,मोहम्मद सलीम, राहिल अहमद,राव सलीम, मोहम्मद मुस्तकीम,शमशाद आलम,फराज अली,राव अमरीन,अजहर प्रधान, अनीश कस्सार,जमील अहमद,नफीस अहमद,इशरत अली व इमरान देशभक्त आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *