अलग-अलग स्थानों से पुलिस ने 7 लोगों को शांतिभंग में चालान कर न्यायालय में पेश किया

अलग-अलग स्थानों से पुलिस ने 7 लोगों को शांतिभंग में चालान कर न्यायालय में पेश किया

भगवानपुर :-थाना भगवानपुर को सूचना प्राप्त हुई ग्राम टोल प्लाजा करौन्दी मे कुछ लडके टोल देने को लेकर टोल कर्मचारियों के साथ लडाई झगडा कर मारपीट पर उतारू हो रखे है व शांति व्यवस्था भंग कर सकते है जिसकी सूचना तत्काल प्रभारी निरीक्षक महोदय थाना भगवानपुर को दी गयी। प्रभारी निरीक्षक महोदय द्वारा पुलिस टीम को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये गये। पुलिस टीम मौके पर पहुंची जहां पर 1- राहुल तोमर पुत्र जितेन्द्र सिंह उम्र 26 वर्ष नि0 324 गणेशपुर कोतवाली गंगनहर रुडकी हरिद्वार, 2- रोहित पुत्र भूपेन्द्र सिंह उम्र 22 वर्ष , नि0 324 गणेशपुर कोतवाली गंगनहर रुडकी हरिद्वार, 3- हितेश पुत्र ऋषिपाल उम्र 24 वर्ष नि0 न्यू मार्केट भगवानपुर 4- मुकुल पुत्र रबीश सैनी उम्र 24 वर्ष नि0 पीएनबी बैंक के पास छुटमलपुर जिला सहारनपुर उ0प्र0 टोल कर्मचारियों के साथ गाली गलौच करते हुए मारपीट पर उतारू थे। जिसे मौके पर पुलिस टीम द्वारा काफी समझाने बुझाने का प्रयास किया गया परन्तु नही माने और उग्र होने लगे शान्ति व्यवस्था भंग होने के अदेशें से अन्य कोई चारा न देखते हुये मौके से उक्त व्यक्तियों को अन्तर्गत धारा 151/107/116 सीआरपीसी के जुर्म से अवगत कराते हुए गिरफ्तार किया गया। यदि अभियुक्त गणों को गिरफ्तार नही किया जाता तो अवश्य कोई संज्ञेय अपराध कारित कर सकते थे।
*2-* दिनांक- 12.05.2022 को पुलिस टीम प्राप्त सूचना पर ग्राम हाल्लूमाजरा पहुंची जहां पर दो पक्षों के मध्य कहासुनी हो रही थी तो ऋषिपाल पुत्र चेतराम निवासी ग्राम हाल्लूमाजरा थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार उम्र 36 वर्ष लड़ाई झगड़ा व मारपीट पर उतारू था तथा दोनो पक्षों के लोगो को झगड़े करने के लिए उकसा रहा था जिसको पुलिस टीम द्वारा ऋषिपाल उफरोक्त को काफी समझाने बुझाने का प्रयास किया गया तो परन्तु नही माना और उग्र होने लगा शान्ति बहाली हेतु अन्य कोई चारा न देख अभि0 ऋषिपाल उपरोक्त को कारण गिरफ्तारी 151/107/116 के तहत गिरफ्तार किया गया यदि अभियुक्त को गिरफ्तार नही किया जाता तो अवश्य कोई संज्ञेय अपराध कारित कर सकता था।
*3-* दिनांक- 12.05.2022 को पुलिस टीम प्राप्त सूचना पर बजाज फोरमेशन प्राईवेट लिमिटेड कम्पनी रायपुर के पास पहुंची जहां पर 1- अंकित पुत्र ओमपाल नि0 निवादा थाना कलियर हरिद्वार उम्र 28 वर्ष 2- आकाश उर्फ टीकूं पुत्र चन्द्रभान नि0 निवादा थाना कलियर हरिद्वार उम्र 23 वर्ष आपस में लड़ाई झगड़ा व मारपीट पर उतारू थे जिन्हे मौके पर पुलिस टीम द्वारा काफी समझाने बुझाने का प्रयास किया गया परन्तु नही माने और उग्र होने लगे शान्ति व्यवस्था भंग होने के अदेशें से अन्य कोई चारा न देखते हुये मौके से उक्त व्यक्तियों को अन्तर्गत धारा 151/107/116 सीआरपीसी के जुर्म से अवगत कराते हुए गिरफ्तार किया गया। यदि अभियुक्त गणों को गिरफ्तार नही किया जाता तो अवश्य कोई संज्ञेय अपराध कारित कर सकते थे। अभि0गणों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किये जा रहे है।
*नाम पता गिरफ्तार अभि0गण अंतर्गत धारा 151 सीआरपीसी:-*
1- राहुल तोमर पुत्र जितेन्द्र सिंह निवासी 324 गणेशपुर कोतवाली गंगनहर रुडकी हरिद्वार
2- रोहित पुत्र भूपेन्द्र सिंह निवासी 324 गणेशपुर कोतवाली गंगनहर रुडकी हरिद्वार
3- हितेश पुत्र ऋषिपाल निवासी न्यू मार्केट थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वारा
4- मुकुल पुत्र रबीश सैनी नि0 पी.एन.बी. बैंक के पास छुटमलपुर जिला सहारनपुर उ0प्र0
5- ऋषिपाल पुत्र चेतराम निवासी ग्राम हाल्लूमाजरा थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार
6- अंकित पुत्र ओमपाल निवासी ग्राम निवादा थाना कलियर जनपद हरिद्वार
7- आकाश उर्फ टीकूं पुत्र चन्द्रभान निवासी ग्राम निवादा थाना कलियर जनपद हरिद्वार
*पुलिस टीम का विवरणः-*
1- उ0नि0 आशीष शर्मा (प्रभारी चौकी कालीनदी) थाना भगवानपुर
2- उ0नि0 विपिन कुमार (हल्का प्रभारी पुहाना) थाना भगवानपुर
3- का0 487 सचिन कुमार
4- का0 1558 हरयाल पंवार
5- का0 1428 रविदत्त
6- का0 601 कुलवीर रावत
7- का0 730 करन कुमार
8- का0 868 नितेश धस्माना
9- का0 985 देवेन्द्र सिंह
10- का0 638 बबलू खान
11- का0 1291 संजय कुमार
12- का0 584 देवेन्द्र सिंह नेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *