राजकीय अन्न भंडारण भगवानपुर में चावल की गुणवत्ता मिली खराब, कर्मचारियों के खिलाफ होगी बड़ी कार्रवाई।
यूके समाचार 24
05 दिसंबर 2025
धीर सिंह
भगवानपुर। आरएफसी अरविंद पांडे ने शुक्रवार को अन्न भंडार का औचक निरीक्षण किया इस दौरान उन्हे गोदाम में रखें चावल खराब मिले उन्होंने मौजूद कर्मचारियों को कड़ी फटकार लगाई। देहरादून से आए आरएफसी अरविंद पांडे ने कर्मचारियों से पूछताछ की उन्होंने बताया कि खराब चावल आया था और जहां से चावल आया है ।उनको बता दिया गया है। इसके बाद चावल की गुणवत्ता में देखते हुए आरएफसी ने भंडार में रखे चावल की विस्तृत जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया ।जो खराब चावल से संबंधित संपूर्ण जांच पड़ताल करेगी आरएफसी अरविंद पांडे ने साफ कहा कि चावल की गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान अन्न भंडार कर्मचारियों में हड़कम मचा रहा। आपको बताते चलें कि जिस गोदाम में चावल रखा हुआ है। वह गोदाम मात्र 3 महीने के लिए विभाग ने किराए पर लिया था। लेकिन 16 नवंबर 2025 को तत्कालीन विपणन अधिकारी श्रीमती राजश्री राणा का स्थानांतरण कोटद्वार हो गया था ।और यहां पर कमल दुआ ने कार्यभार ग्रहण किया था ।जिनको नोटिस देकर चावल की गुणवत्ता को सही करने के निर्देश दिए गए थे। लेकिन वर्तमान विपणन अधिकारी गोदाम पर बहुत ही कम आते हैं।
