मनरेगा से हो रहा गांव का विकास मजदूरों को मिल रहा रोजगार आर्थिक स्थिति हुई मजबूत। यूके समाचार 24 

मनरेगा से हो रहा गांव का विकास मजदूरों को मिल रहा रोजगार आर्थिक स्थिति हुई मजबूत।

यूके समाचार 24

रुड़की। ब्लॉक रुड़की की ग्राम पंचायत पाडली गेंदा के ग्राम मजरे धर्मपुर एवं बलेलपुर, कमेंल पुर में मनरेगा से जहां एक और प्राथमिक विद्यालय है के पास रास्ता खराब होने के पश्चात ग्राम प्रधान द्वारा ठीक कराया गया वहीं एक ग्रामीण के रास्ते को भी ठीक कर दिया गया इसी प्रकार से जहां मजदूरों की संख्या किसी-किसी रोज 45 तक पहुंच जाती है और कुछ विपक्षी लोगों ने पीडीएफ फाइल तक चलने वाले एक अखबार में समाचार छापा गया कि जिस समय मजदूर दोपहर का लंच कर रहे थे उसे समय उन्होंने उसे साइड का फोटो खींचकर समाचार प्रकाशित किया उनके द्वारा ब्लाक कार्यक्रम अधिकारी से संपर्क करने के पश्चात कार्यक्रम अधिकारी ने कार्य की गुणवत्ता एवं मजदूरों के डिजिटल उपस्थित दर्ज होने की बात कही लेकिन उक्त संवाददाता ने ग्राम प्रधान को टारगेट करते हुए पोर्टल से उठाई गई फोटो के साथ समाचार प्रकाशित किया जिसे मजदूरों ने निराधार बताया मजदूरों को कहना है कि दोपहर के समय वह लंच कर रहे थे और उन्हें मालूम नहीं था कि वहां पर किसी ने फोटो खींचा है सूत्रों की माने तो संवाददाता ने ठेकेदार से फोन कर बात करने की बात कही जिससे सांठ गांठ करने की कोशिश की गई और जिसमें संदेह प्रतीत होता है यह तो जांच करने के पश्चात ही पता चलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *