राजकीय इंटर कॉलेज लाठर देवा हूण में छात्र-छात्राओं को बैग वितरित किए गए, बच्चे एंड्रॉयड फोन का इस्तेमाल ना करें :-संजीव थपलियाल
Uksamamachar24
17मई 2022
धीरसिंह
झबरेड़ा :- फिनोलेक्स कंपनी की ओर से लगातार विद्यालय में बच्चों को पुस्तक रखने के लिए बैग वितरित की जा रहे हैं मंगलवार को क्षेत्र के राष्ट्रीय इंटर कॉलेज लाठर देवा हूण फिनोलेक्स के कर्मचारियों एवं थाना अध्यक्ष झबरेड़ा संजीव थपलियाल ने बच्चों को बैग वितरित कर उनके भविष्य उज्जवल भविष्य की कामना कीI
झबरेड़ा थाना अध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरीके से आज हाईटेक जमाना है उसमें बच्चों को एंड्रॉयड फोन से बचना चाहिए की पैड वाले फोन का इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि एंड्रॉयड फोन में बच्चों का समय बर्बाद होता है जिसे बचाने के बाद शिक्षा की और अपना ध्यान देना चाहिए l फिनोलेक्स के एचआर मैनेजर संजय कुमार ने कहा कि कंपनी अपने सीएसआर मिश्रा क्षेत्र के विद्यालयों में प्रत्येक वर्ष बच्चों को बैग, बैठने के लिए बेंच विद्यालय में पंखे, वाटर कूलर देकर बच्चों को प्रोत्साहित करने का काम करते हैं इस मौके पर विनीत कुमार, मोहित कुमार खंतवाल, सहित दो बच्चे उपस्थित रहे