बाइक चोर एवं एक जेबकतरे को किया गिरफ्तार I
Uksamachar24
21may222
धीरसिंह
झबरेडा :- मोटर साइकिल चोर,व बैंक में पैसा जमा कराने आये व्यक्ति की जेब पर किया हाथ साफ करीब 20हजार रु की रकम साफ करने वाले अपराधी को झबरेडा पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया I
झबरेड़ा थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते दिनों वादी संदीप द्वारा सूचना दी कि खजूरी बस अड्डे से मेरी मोटर साइकिल अज्ञात चोरों ने चुरा ली है जिस पर थाना झबरेडा में मुकदमा पंजीकृत किया गया आसपास लगे सीसीटीवी व लोगो से पूछताछ की गई तो पुलिस टीम ने मोटर साइकिल चुराने वाले दो व्यक्ति तबरेज व अनमोल को गिरफ़्तार किया जिनके पास से बाइक भी बरामद की गई I वही दूसरी ओर कस्बा झबरेडा के पीएनबी में पैसा जमा करने आए ग्राम खड़खड़ी दयाला निवासी तेजपाल की जेब पर हाथ साफ कर दिया जिसमें करीब 20हजार रु साफ करने वाले बाबू निवासी तेलियान झबरेडा को मानकपुर बाईपास से पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया झबरेडा पुलिस ने उक्त अभियुक्तों से मोटरसाइकिल व नगदी भी बरामद की है पुलिस टीम में
एसआई नरेंद्र रावत,
मनोज रावत, एसआई संजय पूनिया, कांस्टेबल जितेंद्र, कांस्टेबल राहुल, कांस्टेबल नूर हसन, कांस्टेबल भूपेंदर मौजूद रहे I