बाइक चोरी
भगवानपुर :- थाना भगवानपुर क्षेत्र के करौंदी गांव के निकट दून ढाबे पर बसवाराज निवासी एक युवक ने अपनी बाइक बाहर खड़ी की थी कुछ देर बाद देखा तो बाइक नहीं मिली I
सूत्रों के अनुसार कुशाल निवासी भलस्वागज थाना झबरेड़ा अपनी स्प्लेंडर बाइक जिसका रंग लाइक एवं पट्टी सिल्वर है और नंबर यूके 17 की Q 0338 बताया गया है समाचार लिखे जाने तक पीड़ित अपनी बाइक की तलाश कर रहा है पुलिस को अभी तक कोई सूचना नहीं दी गई