भाजपा प्रत्याशी मास्टर सत्यपाल के कार्यालय का राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने किया उद्घाटन

भाजपा प्रत्याशी मास्टर सत्यपाल के कार्यालय का राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने किया उद्घाटन
Uksamachaar24
28January 2022

धीरसिंह
भगवानपुर:- विधानसभा  भगवानपुर में भाजपा प्रत्याशी मास्टर सत्यपाल के कार्यालय का उद्घाटन किया Iराज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने किया। इस मौके पर उन्होंने भाजपा की योजनाओं को गिनाया।राज्यसभा सांसद ने कहा कि भाजपा गरीब जनता के लिए गोल्डन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, फ्री राशन वितरण आदि की सुविधाएं उपलब्ध कराई है। आयुष्मान कार्ड से गरीब आदमी 5लाख तक का मुफ्त इलाज करा सकता है। इसी मौके पर उन्होंने कहा भाजपा सरकार किसानों के हितेषी सरकार है। उन्होंने कहा किसी भी सरकार ने आज तक किसानों के हितों की बात नहीं की है जबकि भाजपा ने किसान निधि सम्मान योजना चलाकर दबे कुचले किसानों को उभारने का काम किया है।वहीं युवाओं को सवलम्बी बना कर रोजगार देने का काम किया है। युवाओं को स्वयं का रोजगार करने के लिए तीन लाख तक का ऋण बिना ब्याज के भाजपा सरकार ने देने का काम किया है। उन्होंने कहा की हमने शिक्षा, चिकित्सा, रोजगार, सड़कें, बिजली, पानी आदि सुविधाएं देने का काम किया है और सड़कों का तो हमने जाल बिछा दिया है। आज आप देख सकते हैं की सड़कों पर जाम की स्थिति समाप्त हो गई है। उन्होंने कहा 2022 विधानसभा चुनाव में यही मौका है कि भाजपा की सभी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाना है और भाजपा की रीति नीति को लेकर लोगों के बीच जाकर मास्टर सत्यपाल के लिए वोट मांगने की अपील करें और उन्हें भगवानपुर विधानसभा से जीता कर विधानसभा भेजने का काम करें।इस मौके पर जिलाध्यक्ष डॉ जयपाल सिंह चौहान, चंदन त्यागी, श्यामवीर सैनी, राजेश सैनी, मनोज कपिल, नरेश प्रधान, राजकुमार कसाना, साकिर अली, शहजाद अली, शिव कुमार प्रधान, देवी सिंह राणा, राजेश त्यागी, प्रवीण चौधरी, नरेश धीमान, मनोज चौधरी, सोनी कश्यप, मधुप त्यागी, संजय त्यागी,वीरेंदर आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *