पुलिस ने अवैध खनन कर रही ट्राली को किया सी
uksamachar24. com 21July2021
धीरसिंह
धनौरी।बुधवार को धनौरी पुलिस ने अवैध खनन से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़कर सीज कर दिया तथा खनन रिपोर्ट बनाकर राजस्व विभाग को भेज दी गई।
धनौरी पुलिस को काफी समय से क्षेत्र में खनन माफिया के द्वारा चोरी छिपे अवैध खनन करने की शिकायत मिल रही थी।इस बावत कलियर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र राठी ने बताया कि बुधवार को धनौरी पुलिस चौकी इंचार्ज लक्ष्मी बिजलवान ने तेलीवाला उर्फ शिवदासपुर निवासी इस्तखार उर्फ तारी पुत्र जब्बार की अवैध खनन से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़कर सीज दिया है ।तथा राजस्व विभाग को अवैध खनन की रिपोर्ट बनाकर भेज दी गई हैं।उन्होंने कहा कि कलियर थानाक्षेत्र में अवैध खनन करने वालो को किसी भी सूरत में बख्शा नही जाएगा।