अपेंडिक्स का ऑपरेशन करा कर रुड़की अपनी आवाज पहुंचे विधायक का हाल चाल जानने के लिए अध्यक्ष प्रेस क्लब भगवानपुर एवं सदस्यगण पहुंचे, पत्रकार समाज का आईना है जो जनता और सरकार के बीच सेतु का काम करता है : देशराज कर्णवा
अपेंडिक्स का ऑपरेशन करा कर रुड़की अपनी आवाज पहुंचे विधायक का हाल चाल जानने के लिए अध्यक्ष प्रेस क्लब भगवानपुर एवं सदस्यगण पहुंचे, पत्रकार समाज का आईना है जो जनता और सरकार के बीच सेतु का काम करता है : देशराज कर्णवाल
धीरसिंह
रुडकी:- अपेंडिक्स बीमारी का ऑपरेशन कराकर दिल्ली से लौटे झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल का पत्रकार अध्यक्ष प्रेस क्लब भगवानपुर धीर सिंह, लियाकत कुरैशी ,शाहनजर अली, ने उनके आवास पर पहुंचकर पुष्पगुच्छ देकर हालचाल जाना। विधायक देशराज कर्णवाल उत्तराखंड के एक तेजतर्रार विधायक है जो केवल झबरेड़ा की नही पूरे उत्तराखंड की आवाज विधान सभा मे उठाते है। ज्ञात हो कि झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल मैक्स हॉस्पिटल दिल्ली में अपेंडिक्स का ऑपरेशन करा कर पिछले सप्ताह ही अपने आवास रुडकी पहुंचे जहाँ उन्हें मिलने वालों का तांता लग गया पत्रकारो ने भी उनकेेेे आवास पर पहुंचकर कुशलता जानी हॉस्पिटल में भर्ती के दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी विधायक को मिलने दिल्ली अस्पताल गये थे झबरेड़ा विधायक के आग्रह पर सीएम उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी ने करीब 29 सड़को का प्रस्ताव भी पास किया है झबरेड़ा विधायक देशराज ने कहा कि आज के दौर में सोशल मीडिया की क्रांति है पत्रकार सच्चाई को दिखाने वाला आईना है जो जनता की बात सरकार तक पहुंचाते है यदि सोशल मीडिया न होती तो शायद मेरे बीमार होने का पता भी किसी को न चलता। विधायक देशराज कर्णवाल को अपने क्षेत्र के विकास के लिए पहले लोक निर्माण विभाग तथा सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर क्षेत्र सड़कों के स्टीमेट एवं टेंडर प्रक्रिया पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए थे वहीं जिला पंचायत राज अधिकारी के साथ ही एडीओ पंचायत रुड़की व नारसन को क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों की प्रगति के बारे में समय पर अवगत कराने के निर्देश दिए गए यदि किसी भी कार्य मिल शिथिलता बरती गई तो प्रशासक के साथ ही संबंधित कर्मचारी के खिलाफ भी करवाई विभाग द्वारा कराई जाएगी I
