रॉयल पब्लिक स्कूल में मनाया हरेला पर्व,पेड़ो से मिलती भरपूर ऑक्सीजन180 नीम के पेड़ के वितरित :- डॉ गौरव चौधरी

रॉयल पब्लिक स्कूल में मनाया गया हरेला पर्व,पेड़ो से मिलती भरपूर ऑक्सीजन:- डॉ गौरव चौधर
धीरसिंह
झबरेड़ा:-झबरेड़ा के रॉयल पब्लिक स्कूल में हरेला पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों को रॉयल पब्लिक स्कूल की ओर से एक-एक नीम का पेड़ उपहार के रूप में दिया गया कार्यक्रम में पहुंचे सभी अतिथियों ने शपथ ली कि हरेला के लिए पेड़ जरूर लगायेगे पूर्व विधायक चौधरी यशवीर सिंह ने बताया कि सभी पेड़ो में नीम का पेड़ अति महत्वपूर्ण पूर्ण है यदि कोई व्यक्ति नीम की टहनी से दांतुन भी करले तो उसके दांतो की बीमारी दूर हो जाती है उन्होंने बताया कि नीम के पेड़ की जड़ से लेकर छाल, तना, निंबोली और पत्तियां सभी कुछ उपयोगी है। कई शोधों में नीम के कई चमत्कारिक गुण सामने आए हैं। आयुर्वेद में नीम को अमृत के समान माना जाता है आयुर्वेद से जुड़े साहित्य में नीम को गुणों की खान कहा गया है।नीम के पेड़ की जड़ से लेकर छाल, तना, निंबोली और पत्तियां सभी उपयोगी होती है। ईंधन से लेकर दवाई तक में नीम का इस्तेमाल हमेशा ही होता आया है। नीम को लेकर भारत सहित तमाम देशों में शोध होते रहे हैं और इन शोधों ने नीम के कई चमत्कारित गुण दुनिया को बताएं हैं। उन्होंने बताया कि आयुर्वेद से जुड़े लोग नीम को अमृत के समान बताते हैं। नीम एक ऐसा पेड़ है जो सबसे ज्यादा कड़वा होता है परंतु अपने गुणों के कारण आयुर्वेद व चिकित्सा जगत में इसका अहम स्थान है। नीम रक्त साफ करता है। कार्यक्रम के आयोजक डॉ गौरव चौधरी ने कहा कि हरेला पर्व उत्तराखंड के कुमायूं मंडल का मुख्य पर्व है हरेला पर्यावरण से जुड़ा़ होता है तथा हरेला का मतलब हरियाली होता है यदि हम अपने आसपास हरियाली को बढ़ावा देंगे तो हमें भरपुुुर ऑक्सीजन भी प्राप्त होती है उन्होंने कार्यक्रम में आये अतिथियों को उपहार के रूप में नीम का पेड़ दिये कार्यक्रम में पूर्व विधायक चौधरी यशवीर सिंह , पूर्व राज्य मंत्री डॉ गौरव चौधरी,पूर्व चेयरमैन राजवीर सिंह, डॉक्टर जोध सिंह, सभासद मुकेश कश्यप, सतेंद्र मित्तल, राजपाल सिंह, रोशन बाल्मीकि, मनोज शर्मा, बिट्टू शर्मा, इसम सिंह चौहान, शकील अहमद, जुल्फिकार, अतुल जैन चिन्नी भाई, मदन सिंह खालसा,शैकी चौधरी आदि उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *