ईद उल अजहा को लेकर की क्षेत्र के गणमान्य लोगों की बैठक शांति के साथ मनाएं त्यौहार : रविंद्र कुमार
धीर सिंह
झबरेड़ा:- झबरेड़ा थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार ने थाना परिसर में क्षेत्र के गणमान्य लोगों की एक बैठक आयोजित की गई जिस में आने वाले त्योहार ईद उल अजहा को शांतिपूर्वक मिलजुल कर भाईचारे के साथ मनाने की अपील की I थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार ने क्षेत्र से आए सम्मानित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस जगह ईद उल अजाह मौके पर बलि दी जाती है वहीं पर ईद उल अजहा के मौके पर बली देने का काम करें हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल को कायम करते हुए त्योहार मनाए तथा कोविड-19 किन नियमों का पालन करते हुए अपने घरों पर रहकर ही त्यौहार मनाए इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन विधिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष फरमान त्यागी, सोहन त्यागी, तामीन त्यागी, जुल्फिकार अली, शकील अहमद, डॉक्टर जोध सिंह, एजाज, आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे I
