बदरी-केदार में बर्फबारी, कड़ाके की ठंड में मसूरी पहुंचे सैलानी,बर्फबारी के कारण जिले में शनिवार को कड़ाके की ठंड है, ठंड से बचने के लिए लोगों ने अलाव का लिया सहारा I

बदरी-केदार में बर्फबारी, कड़ाके की ठंड में मसूरी पहुंचे सैलानी,बर्फबारी के कारण जिले में शनिवार को कड़ाके की ठंड है, ठंड से बचने के लिए लोगों ने अलाव का लिया सहारा

देहरादून । साल के पहले दिन धूप खिलने के बाद शनिवार को उत्तराखंड में मौसम ने करवट बदल ली। राजधानी देहरादून, मसूरी सहित राज्य के अधिकतर इलाकों में बादल छाए रहे। शनिवार को हरिद्वार मे मौसम बूंदा -बांदी होने से दिनभर खराब रहा वंही बदरी-केदार समेत हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी के साथ ही ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई। जबकि निचले क्षेत्रों में दिनभर बादल छाए रहे। बर्फबारी के कारण जिले में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ठंड से बचने के लिए लोगों ने अलाव का सहारा लिया। नंदप्रयाग, चमोली, जोशीमठ, गोपेश्वर, गैरसैंण, थराली, पोखरी क्षेत्रों में शीतलहर चलने से लोग घरों में दुबके रहे। तथा द्वितीय केदार मद्महेश्वर व तृतीय केदार तुंगनाथ में हल्की बर्फबारी हुई है। दिनभर रुक-रुककर बर्फबारी होती रही। इधर, जिला मुख्यालय रुद्रप्रयाग, अगस्त्यमुनि, ऊखीमठ, गुप्तकाशी, जखोली में दिनभर बादल छाए रहे, लेकिन बारिश नहीं हुई। ऐसे में ठंड का प्रकोप अधिक बना हुआ है । नैनीताल में साल के पहले दिन दोपहर को चटक धूप खिलने से लोगों को ठंड से राहत मिली। हालांकि, सुबह-शाम काफी ठंड रही । दोपहर में मौसम सुहावना होने से सैलानी उत्साहित नजर आए। पर्यटकों ने हिमालय दर्शन, और स्नो व्यू जाकर मौज मस्ती की। शाम के वक्त ठंड बढ़ने से नगर पालिका ने जगह-जगह अलाव जलाए। शहीद मेजर राजेश अधिकारी राजकीय इंटर कॉलेज के मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी प्रताप सिंह बिष्ट ने बताया कि शुक्रवार को नैनीताल का अधिकतम तापमान 12 और न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इधर, हल्द्वानी में पिछले नववर्ष से पहले दिन पिछले 11 वर्षों में सबसे अधिक नौ घंटे तक चटक धूप खिली।मौसम विज्ञानियों का दावा है कि नववर्ष के पहले दिन शहर का न्यूनतम तापमान पिछले 11 वर्षों में सबसे कम रहा। शुक्रवार को यहां का न्यूनतम तापमान 1.0 डिग्री, जबकि अधिकतम तापमान 20.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। हल्द्वानी मुक्तेश्वर से ठंडा रहा। मुक्तेश्वर का न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री तो अधिकतम तापमान 15.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *