दिल्ली बम धमाके से पुलिस हुई चौकन्नी, झबरेड़ा पुलिस ने रात भर चलाया चेकिंग अभियान, इकबलपुर पुलिस पर नहीं हुई चैकिंग।

दिल्ली बम धमाके से पुलिस हुई चौकन्नी, झबरेड़ा पुलिस ने रात भर चलाया चेकिंग अभियान, इकबलपुर पुलिस पर नहीं हुई चैकिंग।

यूके समाचार 24

11 नवंबर 2025

धीर सिंह

झबरेड़ा। दिल्ली बम धमाके की खबर सुनते ही झबरेड़ा पुलिस हुई चौकन्नी पुलिस ने रात भर चेकिंग अभियान चलाया और वाहनों की बारीकी से जांच की।
थानाध्यक्ष झबरेड़ा अजय शाह ने अलग-अलग टीम बनाकर वाहनों की बारीकी से जांच करने के निर्देश दिए। वहीं स्वयं भी रेलवे स्टेशन झबरेड़ा पर चैकिंग अभियान चलाया। झबरेड़ा सहारनपुर रोड पर स्थित बीरपुर चौकी,नहर पटरी आदि स्थान पर आने जाने वाले हर व्यक्ति और सभी वाहनों की बड़ी बारीकी से जांच की।
थानाध्यक्ष अजय शाह ने बताया कि पुलिस का कार्य कानून व्यवस्था बनाए रखनाऔर अपराधों को रोकना एवं उनका पता लगाना पुलिस का काम है और नागरिकों के जीवन व संपत्ति की सुरक्षा करना है। इसके लिए वे गश्त के साथ साथ चेकिंग अभियान भी चलाते हैं उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों से अपील की है कि संदिग्ध व्यक्ति के बारे मे सूचना पुलिस को दे तथा कानून को अपने हाथ में ना ले शांति व्यवस्था बनाए रखे। जबकि देखा जाए तो इकबालपुर पुलिस अपने कर्तव्य से पीछे हट रही है बताया जाता है कि इकबालपुर क्षेत्र में कही भी चेकिंग अभियान नहीं चलाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *