संभागीय खाद्यय नियंत्रक ने किया धान क्रय केंद्रों का औचक निरीक्षण।
यूके समाचार 24
07नवम्बर 2025
धीर सिंह
हरिद्वार। गढ़वाल संभागीय खाद्यय नियंत्रक अरविंद पांडे ने जनपद हरिद्वार के धान क्रय केंद्रों का औचक निरीक्षण किया।उ
प संभागीय विपणन अधिकारी प्रमोद सती ने जानकारी देते हुए बताया कि ज्वालापुर बहादराबाद भगवानपुर एवं यूसीएफ अलीपुर केंद्रों के निरीक्षण के दौरान किसानो के लिए खरीफ खरीद नीति 2025 ॒26क्रय केंद्रों पर किसानों के लिए सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। धान खरीद नीति को ध्यान में रखते हुए गुणवत्ता वाले धान की खरीद करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान संभागीय खाद्यय नियंत्रक अरविंद पाण्डेय ने किसानों से बातचीत करते हुए समय पर भुगतान करने का आश्वासन दिया। उन्होंने सभी केंद्रों पर तैनात अधिकारियों को केंद्र पर नमी मापक यन्त्र, इलेक्ट्रॉनिक कांटा,बाट एवं किसानों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था आदि सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि यदि केन्द्र पर किसी प्रकार की लापरवाही बरती गई तो उन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी इस मौके पर उनके साथ उप संभागीय विपणन अधिकारी प्रमोद सती,व वरिष्ठ विपणन अधिकारी मदन प्रसाद बहुगुणा उपस्थित रहे।
