धीरसिंह
रुड़की।स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर एक और जंहा नगर निगम के अधिकारी, कर्मचारी, सफाई कर्मी, वार्ड पार्षदों के साथ ही मेयर गौरव गोयल पूरी तरह से गंभीर नजर आ रहे है नगरवासियों मे भी इस वर्ष स्वच्छता को लेकर पूरी गंभीरता दिखाई दे रही है।रुड़की के नगरवासियों द्वारा शनिवार को स्वच्छता का संकल्प लिया गया I तथा दोहराया गया कि सभी नगरवासी अपने वार्ड एवं मोहल्ले को स्वच्छ रखे I स्वच्छता के क्षेत्र में प्रदेश में प्रथम स्थान पर लाने के लिए संकल्पित है।इसी के चलते दर्जनों लोगों द्वारा स्वच्छता का संकल्प लेकर दोहराया गया कि नगर निगम के साथ-साथ सभी नगरवासी भी इसमें अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करें।नगर निगम को इस बार भी स्वच्छता में रुड़की को प्रदेश मे प्रथम स्थान पर लाने के लिए प्रयासरत है तथा उत्तराखंड में रुड़की स्वच्छता में अव्वल रहे,इसके लिए नगर निगम के अधिकारी एवं सफाई कर्मी पूरी मुस्तैदी के साथ स्वच्छता कार्य को अंजाम दे रहे हैं।