सीएम धामी के खिलाफ कांग्रेस से निर्मला गहतोड़ी भरेंगी हुंकार

सीएम धामी के खिलाफ कांग्रेस से निर्मला गहतोड़ी भरेंगी हुंकार
Uksamachar24
06मई 2022

धीरसिंह
देहरादून। भाजपा ने उत्तराखंड की चंपावत विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए आधिकारिक तौर पर सीएम धामी के नाम का ऐलान किया है। अब उनके खिलाफ कांग्रेस ने निर्मला गहतोड़ी को मैदान में उतारा है। बीजेपी ने उत्तराखंड की चंपावत विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए आधिकारिक तौर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का ऐलान कर दिया है। कांग्रेस ने भी काफी सोच- विचार के बाद सीएम के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी की घोषणा कर दी है। कांग्रेस ने सीएम धामी के खिलाफ निर्मला गहतोड़ी को चुनावी मैदान में उतारा है। कांग्रेस ने सीएम धामी के खिलाफ महिला उम्मीदवार को उतारा है।इससे पहले प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने संकेत दिए थे कि पार्टी  प्रत्याशी तय कर दी है। चार मई को इसकी गजट अधिसूचना जारी कर दी गई थी । चुनाव हारने के बाद सीएम धामी को बेशक एक बार फिर राज्य की कमान मिल गई Iलेकिन उनके लिए उपचुनाव किसी अग्नि परीक्षा से कम नहीं है। सीएम बने रहने के लिए उनका उपचुनाव को जीतना जरूरी है। धामी के लिए चंपावत से जीते कैलाश गहतोड़ी ने अपनी सीट छोड़ दी थी। चंपावत सीट पर उपचुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग एक्शन में है।आयोग ने यहां अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। पोलिंग पार्टियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके अलावा सेक्टर मजिस्ट्रेट की भी नियुक्ति कर दिए गए है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी का कहना है कि 11 मई तक नामांकन किए जाएंगे। 31 मई को मतदान होगा और तीन जून को वोटों की गिनती की जाएगी। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *