ईद भाईचारे एवं प्रेम एवं सौहार्द का पर्व है ईद :- वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सचिन गुप्ता
Uksamachar24
03मई 2022
धीरसिंह
रुड़की। किसान कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं समाजसेवी सचिन गुप्ता ने ईदगाह से ईद की नमाज अदा करके लौट रहे लोगो को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। ईद उल फितर की नमाज़ में जुटे हजारों लोग मिश्री सौंफ खिलाकर गले मिले तथा एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी इस मौके पर कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने कहा कि यह त्योहार लोगों को एक सामंजस्यपूर्ण, शांतिपूर्ण और समृद्ध समाज के निर्माण के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने कहा कि ईद के पावन अवसर पर आइए हम मानवता की सेवा में खुद को समर्पित करने और गरीबों और जरूरतमंदों के जीवन को बेहतर बनाने का संकल्प लें। इस अवसर पर उन्होंने नमाज पढ़कर आए लोगों को खजूर सौंफ मिश्री आदि बांट कर मुंह मीठा करवाया। कार्यक्रम में ईश्वर लाल शास्त्री, पंकज सोनकर, हेमेंद्र चौधरी सौरभ चौरसिया, रितु कंडियाल, मकसूद हसन आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।