कांग्रेस में यूथ और महिला दावेदार को प्राथमिकता-जनता के बीच से आएगी जिसकी आवाज-वही होगा प्रत्याशी

कांग्रेस में यूथ और महिला दावेदार को प्राथमिकता-जनता के बीच से आएगी जिसकी आवाज-वही होगा प्रत्याशी

Uksamachaar24
10जनवरी 2022

धीरसिंह

झबरेड़ा। झबरेड़ा विधानसभा सीट से यूथ और महिला को प्राथमिकता दी जाएगी। इसके साथ ही जिसके लिए जनता के बीच से आवाज आएगी उसे ही कांग्रेस का सिंबल सौंपा जाएगा। उक्त बात झबरेड़ा सीट से पर्यवेक्षक ने पत्रकार वार्ता के दौरान कही।
रुड़की में रामनगर चौक स्थित एक होटल में पत्रकारों से वार्ता करते हुए राजस्थान कांग्रेस में ओबीसी विभाग के महासचिव एवं झबरेड़ा में पर्यवेक्षक नियुक्त हुए सीताराम प्रजापति ने कहा कि उक्त विधानसभा सीट से उनके पास अभी तक 6 कार्यकर्ताओं ने टिकट की दावेदारी पेश की है। जिसमें पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अनुसूचित जाति विभाग कांग्रेस सुशील पेंगोवाल, पूर्व प्रत्याशी रहे राजपाल सिंह, निर वर्तमान जिला पंचायत सदस्य सपना बाल्मीकि,वीरेंद्र जाती, अरविंद प्रधान, पूर्व सांसद राजेन्द्र बॉडी का नाम शामिल है। प्रजापति ने कहा कि इसके साथ ही विधानसभा क्षेत्र के लोगों के बीच जाकर भी रायशुमारी कर रहे हैं। उन्होंने कहां कि प्रदेश में कांग्रेस के पक्ष में माहौल है और इस माहौल से यह तो निश्चित है कि जीत कांग्रेस के प्रत्याशी की ही होगी।उन्होंने कहा कि क्षेत्र से युवा या महिला को टिकट वितरण में प्राथमिकता दी जाए यदि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा निज इस प्रकार 40% महिलाओं को टिकट वितरण की बात कही है वह उत्तर प्रदेश तक ही सीमित रहेगी या सभी राज्यों में जिससे झबरेड़ा विधानसभा यदि महिला आरक्षण की बात करें तो सपना बाल्मीकि अकेली महिला है अब इसके लिए वह हाईकमान से निवेदन करेंगे। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही इस बात का भी ध्यान रखा जाएगा कि जनता के बीच से जिसकी आवाज आएगी वहीं जनता के बीच सिंबल लेकर आये।प्रजापति ने कहा कि निर्वाचन आयोग ने वर्चुअल प्रचार करने के लिए कहा है तो उसके लिए भी पार्टी तैयार है आईटी कॉर्डिनेटर की जिम्मेदारियां ऐसे में बढ़ गई है उन्होंने कहा कि कांग्रेस निर्वाचन आयोग के नियमों का पालन करने के साथ चुनाव मैदान में तैयार है। जबकि उत्तराखंड प्रदेश में जनता ने अबकी बार कांग्रेस की सरकार बनाने का मन बना लिया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *