भाजपा पर लगाया विकास कार्य न कराने का आरोप :- ममता राकेश
धीरसिंह
भगवानपुर । कांग्रेस विधायक ममता राकेश ने सिरचंदी गांव में डोर टू डोर जाकर विधानसभा चुनाव के लिए सहयोग मांगा। इस दौरान उन्होंने साथ ही ग्रामीणों को कोरोना को लेकर भी जागरूक किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि भगवानपुर विधानसभा में हर क्षेत्र में विकास कार्य कराए गए। कोई भी क्षेत्र विकास से अछूता नहीं रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनाने में भगवानपुर से जीतना बहुत जरुरी हैं। कहा कि भाजपा सरकार में हर वर्ग की अनदेखी हुई। भाजपा सरकार ने भेदभाव से विकास किया विकास कार्य ।इस दौरान यूनुस, कारी मुदसीर, हाफिज सुलेमान, इस्लाम नम्बरदार, रियायत मुल्ला, डॉक्टर राशीद, जीशान आलम, खालिद, तनवीर, अय्यूब, इस्तयाक, असलम, महबूब, गुसन्नवर, शादाब, अब्दुल वाजीद, शुसील कुमार, इमरान, मास्टर हासीम, मुज्जमिल, सलमान, जुल्फिकार, रिहान आदि लोग मोजूद रहे ।