कृष्णानगर में सार्वजनिक पार्क का किया उद्घाटन विकास कराना ही मेरा जुनून :– विधायक देशराज

कृष्णानगर में सार्वजनिक पार्क का किया उद्घाटन विकास कराना ही मेरा जुनून :– विधायक देशरा
धीरसिंह
रुडकी :-राज्य स्थापना दिवस सप्ताह के उपलक्ष में झबरेड़ा विधानसभा के कृष्णा नगर गली नंबर 11 में स्थित सार्वजनिक पार्क का उद्घाटन झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल के कर कमलों द्वारा किया गया इस पार्क की घोषणा पूर्व में उत्तराखंड मुख्यमंत्री द्वारा झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल के प्रस्ताव पर कि गई थी जो आज पूर्ण हो गई हैं। इस उपलक्ष में आज झबरेड़ा विधायक के अनुरोध पर नगर निगम द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं के बारे में बताया गया केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही हैं जैसे कौशल विकास एवं प्लेसमेंट द्वारा रोजगार, शहरी घरों हेतु आवास योजना, शहरी फेरी हेतु व्यवसाय योजना, सहयोग रोजगार कार्यक्रम में क्षमता विकास एवं प्रशिक्षण की जानकारी दी गई और मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश में अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं जिसकी जानकारी नगर निगम के अधिकारियों द्वारा कार्यक्रम में दी गई। झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल ने कहा कि जनता ने मुझे चुनकर जो विश्वास जताया था मैंने उस पर खरा उतरने का प्रयास किया है क्षेत्र का विकास मेरा जुनून रहा है कृष्णानगर का यह स्थान निरर्थक पड़ा हुआ था माननीय मुख्यमंत्री से इस स्थान पर सार्वजनिक पार्क के निर्माण करने का अनुरोध किया जो माननीय मुख्यमंत्री ने स्वीकार कर इसके निर्माण की घोषणा की थी जो आज पूर्ण हो चुकी है इसके निर्माण में अनेकों बाधाएं आई लेकिन मेरे प्रतिनिधि व मेरी धर्मपत्नी ने यहां की जनता के साथ मिलकर उन समस्याओं का सामना किया और इसका निर्माण कराया देशराज ने कहा मैंने विधायक बनकर क्षेत्र में 5 वर्षों में जो काम कराए हैं उतने काम 35 वर्षों में नहीं कराए गए। कृष्णा नगर का विकास न पहले हुआ था। यहां पर मेरे द्वारा सैकड़ों सड़कों का निर्माण कराया गया है।
इस मौके पर रुड़की नगर निगम महापौर गौरव गोयल, विधायक धर्मपत्नी श्रीमती वैजयंती माला कर्णवाल, विधायक प्रतिनिधि सतीश शर्मा, भाजपा मीडिया प्रमुख सुशील त्यागी, नुपुर वर्मा, चंद्रकांत भट्ट, कयूम बाबू, सुबोध शर्मा मंडल अध्यक्ष झबरेड़ा, सागर आनंद जी महाराज,पार्षद प्रतिनिधि संजय कश्यप, प्रतिभा चौहान, डॉ सुरेश चौधरी, पार्षद हेमा बिष्ट, धीरज सैनी, मनोज कुमार, अफजल, आदिल फरीदी, मछंदर सैनी गीता कार्की ऋषि पाल चौधरी, चौधरी विश्वास बूढ़पुर, बबलू मुलेवाला प्रधान, अरशद, दमयंती नेगी, सरस्वती सागर, आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *