पुलिस ने वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किय
धीरसिंह
भगवानपुर :- थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर भैंसवाल निवासी एक युवक लंबे समय से अदालत में पेश नहीं हो रहा था जिसके वारंट जारी कर दिए गए थे पुलिस ने वारंटी को उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया I
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि वसीम पुत्र सलीम निवासी सिकंदरपुर भैंसवाल मुo संo403/2019 धारा 379 /411 से वांछित चल रहे हैं अभियुक्त ने न्यायालय में पेश नहीं हो पाया जिस पर न्यायालय ने गैर जमानती वारंट जारी कर दिए पुलिस टीम मे उपनिरीक्षक बृजपाल एवं कांस्टेबल ललित कुमार ने न्यायालय में पेश किया