महिला थाना अध्यक्ष ने पुलिस कांस्टेबल से की शादी, प्यार हमारा अमर रहेगा याद करेंगी दुनिया सारी
Uksamchar24
सुना है प्यार कब और किस से हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता एक महिला थाना अध्यक्ष ने एक पुलिस कांस्टेबल से शादी कर मिशाल पैदा कर दी जिससे पुलिस परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई यूपी पुलिस विभाग हमेशा ही चर्चा का विषय बना रहता है. कभी कभी पुलिसकर्मी अपने अच्छे कार्यों की वजह से सुर्ख़ियों में होते हैं, तो कभी अजीबो बातों की वजह से. पर इस बार चर्चा का विषय बेहद ही अनोखा है. दरअसल, शादियों का सीजन चल रहा है. इसी बीच आज सोशल मीडिया पर दो पुलिसकर्मियों की शादी की तस्वीरें जमकर शेयर की जा रही हैं. इस शादी में ख़ास बात ये है कि थाना चंदपा हाथरस की महिला एसएचओ ने पुलिस कांस्टेबल के साथ सात फेरे लिए हैं. जिसके चलते अब दोनों को बधाई देने का तांता लग गया है.जानकारी के मुताबिक, सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों में दुल्हन के जोड़े में हाथरस की चंदपा एसएचओ हैं, जबकि दूल्हे के लिबास में जिले का सिपाही है. दोनों की शादी बड़ी ही धूमधाम से सम्पन्न हुई. दूल्हा कांस्टेबल अरुण चौधरी 2018 बैच का सिपाही है.