पुलिस ने किया चोरी का 24 घंटे में खुलासा एक चोर 14 बैटरी एवं स्कॉर्पियो सहित गिरफ्ता
धीर सिंह
झबरेड़ा :- थाना क्षेत्र के भलस्वागज गांव में एक मोबाइल टावर से 3 अक्टूबर को बैटरी चोरी हो गई थी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अगले ही दिन एक चोर को 14 बैटरी एवं स्कॉर्पियो सहित गिरफ्तार किया जबकि उसके 4 साथी भागने में कामयाब रहे पुलिस ने आरोपी को संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि थीथकी निवासी टीनू का भला स्वागत एवं फाजिलपुर में मोबाइल टावर लगा हुआ है दोनों टावरों से बैटरी चोरी कर लिए गए थे जिसमें अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था मुखबिर की सूचना पर भलस्वागाज मोलना रोड पर कांस्टेबल मुकेश नौटियाल एवं होमगार्ड ने स्कॉर्पियो के सामने गाड़ी रोक कर चोर को पकड़ने में कामयाबी हासिल की जबकि उसके अन्य 4 साथी फरार होने में कामयाब रहे पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम अरुण कुमार पुत्र रविंदर बताया पकड़े गए अभियुक्त के पास से टावर से चोरी किए गए 14 बैटरी एवं एक स्कॉर्पियो जिसका नंबर यूके 08Z 3330 बरामद किए पकड़े गए आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करें न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसको जेल भेज दिया गया पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है जल्द ही फाजिलपुर टावर से हुए चोरी का भी खुलासा पुलिस करने में कामयाब होगी पुलिस टीम मे इकबालपुर चौकी प्रभारी हाकम सिंह, चिंतामणि सकलानी मुकेश नौटियाल की मुख्यय भूमिका रहीI