ड्रग कंट्रोलर की टीम ने की ताबड़तोड़ छापेमारी, चार मेडिकल स्टोर के लाइसेंस निरस्त एक को नोटिस जार
धीरसिंह
भगवानपुर :- मंगलवार को ड्रग कंट्रोलर टीम एवं विजिलेंस ने संयुक्त रूप से मेडिकल स्टोर पर छापेमारी कार्रवाई करते हुए 9 मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की गई जिसमें से 4 मेडिकल स्टोरों के लाइसेंस निरस्त करते हुए साथ प्रतिबंधित दवाइयों के सैंपल की जांच करने के लिए लैब को भेजे गए
राज विभाग की छापेमारी कार्रवाई से मेडिकल संचालकों में हड़कंप मच गया कुछ मेडिकल संचालक तो अपने मेडिकल स्टोर के शटर बंद करो फरार हो गए भगवानपुर क्षेत्र के चोली शाहाबुद्दीन पुर गांव में पहुंचने पर टीम ने शुभम मेडिकल स्टोर, राहत मेडिकल स्टोर, न्यू गुलजार मेडिकल स्टोर, पब्लिक मेडिकल स्टोर के लाइसेंस निरस्त करते हुए बिक्री पर रोक लगा दी वही नवजीवन नर्सिंग होम मैं अनियमितता पाए जाने पर नोटिस जारी किया गया है ड्रग विभाग के अधिकारी मानवेंद्र सिंह राणा का कहना है कि 9 मेडिकल स्टोर पर कार्रवाई करते हुए शहर के लाइसेंस निरस्त किए गए हैं तथा अन्य चार मेडिकल स्टोर की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया मेडिकल स्टोर पर प्रतिबंधित दवाइयों का सैंपल भी लिए गए जो टेस्टिंग के लिए लैब भेजे गए हैं छापेमारी टीमों में औषधि निरीक्षक डॉक्टर सुधीर कुमार, औषधि निरीक्षक अनीता भारती, एफडीए विजिलेंस सब इंस्पेक्टर जगदीश रतुड़ी, योगेंद्र सिंह, संजय नेगी मौजूद रहे ड्रग विभाग की इस कार्रवाई से भगवानपुर क्षेत्र के ग्रामीण इलाके में संचालित हो रहे मेडिकल स्टोर संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है