शहीद राजा विजय सिंह के चित्र पर फूल माला चढ़ाकर दी श्रद्धांजलि, शहीद राजा विजय सिंह राजकीय कृषि महाविद्यालय की की घोषणा :- पुष्कर धामी मुख्यमंत्री 31 मार्च 2022 तक नहीं लिया जाएगा आवेदन शुल्क किया शासनादेश जारी, बेरोजगारों को रोजगार दिलाना, एवं प्रदेश के बेहतरी के लिए कार्य करना प्राथमिकता:- मुख्यमंत्री

शहीद राजा विजय सिंह के चित्र पर फूल माला चढ़ाकर दी श्रद्धांजलि, शहीद राजा विजय सिंह राजकीय कृषि महाविद्यालय की की घोषणा :- पुष्कर धामी मुख्यमंत्री
31 मार्च 2022 तक नहीं लिया जाएगा आवेदन शुल्क किया शासनादेश जारी, बेरोजगारों को रोजगार दिलाना, एवं प्रदेश के बेहतरी के लिए कार्य करना प्राथमिकता:- मुख्यमंत्र

धीरसिंह
भगवानपुर :- विधानसभा भगवानपुर के अंतर्गत कुंजा बहादुरपुर गांव में शहीद दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शहीद राजा विजय सिंह एवं सेनापति कल्याण सिंह के चित्र पर पुष्प माला पहनाकर उनको श्रद्धांजलि दी I
शहीद राजा विजय सिंह स्मारक एवं कन्या शिक्षा प्रसार समिति के तत्वधान में प्रत्येक वर्ष 3 अक्टूबर को शहीदी दिवस के रूप में मनाया जाता है शहीद राजा विजय सिंह राजकीय इंटर कॉलेज के प्रांगण में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मेरा सौभाग्य है कि कुंजा बहादुरपुर से अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ 1822 लेकर 1824 तक क्रांति का बीड़ा उठाने वाले शहीद राजा विजय सिंह सेनापति कल्याण सिंह के साथी 152 वीर सपूतों को शहीद किया गया था उनकी याद में प्रत्येक वर्ष कुंजा बहादुरपुर में उन वीर सपूतों को याद कर श्रद्धांजलि दी जाती है और यहां पर लगने वाले मेले में क्षेत्र के लोग शहीदी दिवस पर लगने वाले मेले की शोभा बढ़ाते हैं उन्होंने कहा कि मेरा सौभाग्य है मुझे इस पवित्र धरती पर आकर उन वीर सपूतों को बार-बार नमन करने का अवसर मिला पुष्कर सिंह धामी ने कहा की कैबिनेट मंत्री यतिस्वरानंद के आग्रह पर मैंने अपने व्यस्त समय में से निकालकर इस पवित्र धरती पर आकर अपने माथे से मिट्टी को लगाने का अवसर मिला पुष्कर सिंह धामी ने कहा जब से मुझे पर देश की सेवा करने का मौका मिला है अंतिम छोर के व्यक्ति से लेकर किसानों बेरोजगारों व्यापारियों की समस्याओं को हल करने के लिए लगातार प्रयासरत हूं उन्होंने प्रदेश 24 हजार वैकेंसी निकालकर बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए आवेदन शुल्क माफ किया गया है उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल के दौरान समूह (ग) मे आवेदन अभ्यर्थियों की आयु मैं 1 वर्ष की छूट दी जाएगी मुख्यमंत्री ने किसानों का एक-एक दाना धान का खरीदने का आश्वासन दिया कैबिनेट गन्ना मंत्री यतिस्वरानंद ने कहा यह गन्ना बाहुलय क्षेत्र होने के कारण ही मुख्यमंत्री से कृषि महाविद्यालय बनाए जाने की घोषणा कराई गई यतिस्वरानंद ने कहा कि जल्दी किसानों को उनकी गन्ने की फसल का उचित दाम मिले उत्तर प्रदेश से बढ़ाकर गन्ने का मूल्य निर्धारित किया जाएगा उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने कहा कि उत्तराखंड प्रदेश देश में विकास का नया मॉडल बनकर पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में अपनी अलग पहचान बनाएगा ग्राम प्रधानों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर पंचायत चुनाव कराने की मांग की उसके पश्चात तिरंगा रैली निकाली गई I जनसभा को मुख्य रूप से झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल, विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन,पूर्व राज्य मंत्री सुबोध राकेश, भीम गुर्जर आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र गुर्जर, अमरीश अघाना राष्ट्रीय कोच, पूर्व राज्य मंत्री शोभाराम प्रजापति, ने भी अपने विचार व्यक्त किए समिति की ओर से मुख्यमंत्री को प्रतीक चिन्ह भेंट,पगड़ी पहनाकर एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया, उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री अशोक कटारिया को भी प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया कैबिनेट मंत्री यतीश्वरानंद को प्रतीक चिन्ह एवं पटका देकर सम्मानित किया इस मौके पर मुख्य रूप से रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा, ज्वालापुर विधायक सुरेश राठौर, डीसीबी चेयरमैन प्रदीप चौधरी, पूर्व राज्यमंत्री डॉ रामपाल सिंह, जिला पंचायत सदस्य अमन त्यागी, झबरेड़ा नगर पंचायत चेयरमैन मानवेंद्र चौधरी,समिति अध्यक्ष पूर्व प्रधान धर्मपाल सिंह, शिव कुमार चौधरी, प्रमोद कुमार, रामकुमार, योगेश प्रधान, डॉ वीरेंद्र चेयरमैन, पूर्व चेयरमैन अक्षय चौधरी, शेशराज, भाजपा किसान मोर्चा के तेजपाल सिंह चौधरी, भाजयुमो के जिला अध्यक्ष सचिन चौधरी, भाजपा के जिला अध्यक्ष जयपाल सिंह चौहान, टीटू, पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजपाल बालेकी, पूर्व चेयरमैन चौधरी कुलबीर मानकपुर, अनिल कुमार, पूर्व प्रधान तीरथ पाल, उप जिलाधिकारी व्रजेश तिवारी, चौधरी काला सिंह आदि हजारों लोग मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *