दो बैटरे चोर गिरफ्तार बैटरे बरामद न्यायालय में पेश कि
धीरसिंह
झबरेड़ा :- बेहेडेकी सैदाबाद निवासी टीटू ने घर के सामने खड़े ट्रक से दो बैटरी चोरी करने का अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था पुलिस ने दो अभियुक्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उनके पास से ट्रक से चोरी किए गए बैटरी बरामद कर लिए हैं
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 2 दिन पहले बेहेडेकी सैदाबाद निवासी है टीटू पुत्र मुकंदा ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था जिसमें पुलिस टीम गठित की गई पुलिस टीम में उपनिरीक्षक चौकी प्रभारी हाकम सिंह, कांस्टेबल मुकेश ने चोरी करने के आरोप में कुंजा बहादुरपुर निवासी थाना भगवानपुर विनोद कुमार पुत्र अतर सिंह व धरम वीर पुत्र ब्रह्मपाल सिंह के पास से चोरी किए गए बैटरी बरामद कर लिखा पढ़ी के बाद न्यायालय में पेश किया है