दो गुटों का गैंगवार क्षेत्र के लिये बना मुशीबत
दोनों गुटों ने फिल्मी स्टाइल में ताना
भगवानपुर :-भगवानपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आरोग्यम हॉस्पिटल के सामने दो गुटों के गैंगवार का मामला सामने आया है जिसमे एक गैंग रोहित राणा तो दूसरा गैंग दीपक सैनी आमने सामने भीड़ गये जिसमे दोनों गैंगों ने एक दूसरे के ऊपर तमंचा तान दिया ये खबर देखते ही देखते आग की तरह फैल गयी लेकिन पुलिस की मुश्तैदी को भी सलाम करना वाजिब है जिन्होंने खबर मिलते ही तेजतर्रार तरीका अपनाया और दो बदमाशो को धर दबोचा
भगवानपुर थाना क्षेत्र में इन दोनों गुटों की पहली घटना नही है इससे पहले भी कई बार गैंगवार हो चुकी है जिसमे पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दीपक सैनी नाम के बदमाश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया मगर जमानत पर दीपक सैनी के बाहर आते ही गैंगवार फिर से शुरू हो गयेअब सवाल ये है कि आखिर बिना गोली चलाये ही ये दोनों गुट आम जनता को क्या संदेश देना चाहते है या फिर अपने आप को हीरो साबित कर फेमस होना चाहते हैआखिर अब सवाल ये है आखिर जब दोनों गुट एक दूसरे के खून के प्यासे थे तो फिर एक दूसरे पर गोली क्यो नही चलाई जो अपने आप मे एक बड़ा सवाल आम जन के जेहन में घुस गया हालांकि दोनों गैंगों के बीच गैंगवार पुरानी रंजिश का एक पहलू है जोकि अभी भी रहस्य बना हुआ है हालांकि दोनों ही बदमाश पुलिस की हिरासत में है जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है थानाध्यक्ष पीडी भट्ट ने बताया कि किसी भी प्रकार का क्राइम बरदाश्त नही किया जायेगा क्राइम करने वाले लोगो से पुलिस सख्ताई से पेश आयेगी