कोविड-19 मे वैक्सीनेशन किया गया :- सीमा चौधरी एएनए
धीरसिंह
झबरेड़ा :- विकासखंड नारसन क्षेत्र के शेरपुर खेलमऊ में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में शुक्रवार को वैक्सीनेशन किया गया वैक्सीनेशन में एएनएम सीमा चौधरी, आशा वर्कर सोनिया, रगबिरी,कविता, नरेशवती ने ग्रामीणों को वैक्सीनेशन कराने में सहयोग दिया I
एक और जहां केंद्र व राज्य सरकार 31 दिसंबर से पहले वैक्सीनेशन पूर्ण करने के लिए स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए गए हैं उसी क्रम में विकासखंड नारसन के अंतर्गत है शेरपुर खेलमऊ गांव में वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया जिसमें कांग्रेस के जिला सचिव नाथीराम की पुत्री स्वाति भरालिये ने वैक्सीनेशन करा कर ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि सभी 18 वर्ष तक के वह 45 से ऊपर ग्रामीणों को वैक्सीनेशन करा कर गांव का नाम रोशन करना चाहिए इस मौके पर नाथीराम, राजेंद्र चौधरी, अरविंद कुमार चौधरी, सुभाष शर्मा, कविता रानी आशा, नरेश वती आशा, रोबिन कुमार सहायक अध्यापक, सुमनलता सहायक अध्यापक ने वैक्सीनेशन में अपना पूर्ण सहयोग दिया I