मंगलौर कोतवाली से हटाए गए इंस्पेक्टर यशपाल सिंह बिष्ट को सिविल लाइन कोतवाली, अमर चंद शर्मा को मंगलौर कोतवाली निरीक्षक बनाया गय
धीरसिंह
रूडकी । मंगलौर में भाजपा नेताओं से गाली-गलौज और कार्यकर्त्ता पर लाठियां बरसाने के मामले में कोतवाल यशपाल सिंह बिष्ट को हटाकर सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी बना दिया है, जबकि सिविल लाइन कोतवाल अमर चंद शर्मा को मंगलौर भेजा गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले की निष्पक्ष जांच के चलते ये बदलाव किया गया है। वहीं, कोतवाल पर कार्रवाई की मांग को लेकर तमाम भाजपा नेता देहरादून में डेरा डाले हुए हैं। दरअसल रिलायंस कंपनी के नाम पर धोखाधड़ी के मामले में बुधवार देर रात मंगलौर के मोहल्ला लालबाड़ा निवासी बबीता ने पुलिस में छह लोगों के खिलाफ रिलायंस कंपनी के सेटअप बाक्स और टीवी की डिस्ट्रीब्यूटरशिप दिलाए जाने के नाम पर 26 लाख रुपये की धोखाधड़ी का एक मुकदमा दर्ज कराया। बुधवार को पुलिस ने शांतरशाह निवासी एक युवक को हिरासत में ले लिया। युवक को छुड़वाने के लिए भाजपा नेता मंगलौर कोतवाली पहुंच गए। भाजपा नेताओं ने कोतवाली पर जमकर हंगामा किया और धरना प्रदर्शन किया झबरेड़ा विधायक देशराज ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सामने रखा I