पुलिस कांस्टेबल ने डीजीपी को पत्र भेजकर, विभागीय गोल्डन कार्ड बनाए गए कर्मचारियों के परिवार एवं बीमारी के इलाज की सुविधा के लिए लेकिन नहीं मिल पा रहा कर्मचारियों को गोल्डन कार्ड का फायद
सेवा में
पुलिस महानिदेशक महोदय
उत्तराखंड पुलिस देहरादून
महोदय
निवेदन है कि आप लोगों के द्वारा पुलिस विभाग में जबरदस्ती गोल्डन कार्ड हम लोगों के बनवाये गये जिसका लाभ अभी तक न ही किसी पुलिस अधिकारीयों / कर्मचारियों को मिला है हम लोग अपने इलाज अपने आप ही करा रहे हैं और तो सरकारी अस्पतालों में भी (१४) रुपए की पर्ची बनवा रहे हैं अन्य विभागों ने मना कर दिया है उनका अब पैसा नहीं कटता है हमारे ही विभाग में लगातार गोल्डन कार्ड के नाम पर हर महीने सबसे पहले कांट दिया जाता है ऐसा लग रहा है जैसे उत्तराखंड पुलिस से कभी गोल्डन कार्ड के नाम पर तो कभी आपदाओं के नाम पर व कभी कोविब_१९ के नाम पर उगाही की जा रही है किसके खाते में ये पैसा जमा हो रहा है किसी को पता नहीं जिसका आंकिक विभाग भी सीयो नम्बर बताने में असमर्थ हैं गोल्डन कार्ड के नाम पर पुलिस विभाग से (भीख) रुपये मांगकर किसको फायदा पहुंचाने की कोशिश की जा रही है किसी को पता नहीं है लेकिन विभाग के अधिकारियों / कर्मचारियों को वेतन से अपने इलाज का भुगतान स्वयं करना पड़ता हैं जो न्यायोहित में गलत व धोखेबाजी करने जैसा लग रहा है
महोदय सादर प्रणाम कर निवेदन करता हूं कि सही व्यवस्था बनाने की कृपा करे जिससे आपके अधिकारियों / कर्मचारियों को अच्छी तरह स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने की कृपा करे🙏 धन्यवाद
सिपाही ११४०लक्ष्मण सिंह राणा उत्तराखंड पुलिस उधम सिंह नगर