सुसाडा के ग्रामीणों की शिकायत पर लोक निर्माण विभाग के अधिकारी मौके पर जांच करने के लिए पहुंचे, सड़क निर्माण के समय लोक निर्माण विभाग के जेई नहीं रहते हैं साइट पर जिस कारण ठेकेदार द्वारा गुणवत्ता में कमी की जाती ह
धीरसिंह
झबरेड़ा:- विधानसभा झबरेड़ा के सुसाड़ा गांव में 18 लाख की लागत से राज्य योजना के अंतर्गत बन रही सड़क में घटिया सामग्री लगाए जाने की शिकायत पर मंगलवार को लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर सड़क का बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान सड़क में कुछ खामियां मिलने पर विभागीय अधिकारियों ने सम्बंधित ठेकेदार को नोटिस जारी कर उनसे जवाब तलब किया है।तो वहीं भाजपा के क्षेत्रीय विधायक देशराज कर्णवाल ने भी सड़क की गुणवत्ता पर नाराजगी जाहिर करते हुए गुणवत्ता से कोई समझौता ना करने की चेतावनी दी है। सड़क के ठेकेदार नीरज बालियान ने बताया कि रात्रि के समय कार्य होने पर सड़क में कुछ कमी रह गई थी हालांकि ग्रामीणों को कहना है कि जब रात्रि में सड़क निर्माण का कार्य चल रहा था तो विभागीय जेई साइट पर क्यों नहीं थे जिस पर सवाल उठता है की विभागीय जेई ड्यूटी के प्रति लापरवाह होने के कारण सड़क निर्माण में कमी पाई जाती है एई ने अधिकारियों के आदेशानुसार समय रहते ठीक करा दिया गया है अब किसी तरह की कोई नाराज़गी ग्रामीणों में नहीं है। गौरतलब है कि राज्य योजना से भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल के प्रस्ताव पर सुसाड़ा गांव से मुख्य मार्ग को जोड़ने वाली सड़क लगभग 18 लाख की लागत से बन रही है जिसकी ग्रामीणों द्वारा सड़क में घटिया सामग्री लगाए जाने की शिकायत लोकनिर्माण विभागकेअधिकारियों के अलावा भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल से की गई थी।
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सड़क का निरीक्षण करने पहुंचे लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों ने सड़क के कुछ हिस्से को हटवाते हुए पुनः सड़क का निर्माण गुणवत्ता के साथ करने के आदेश सम्बंधित ठेकेदार को दिए हैं इतना ही नहीं ठेकेदार नीरज बालियांन को लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों ने एक नोटिस भी जारी कर गुणवत्ता से कोई समझौता ना करने और एसडीबीसी की लैंगिंग करने की सख्त चेतावनी भी दे डाली है। जबकि विभाग द्वारा जेई को ड्यूटी के प्रति लापरवाही पर नोटिस क्यों नहीं दिया गया है यह भी विभाग पर एक सवालिया निशान लगाता है क्योंकि जेई की उपस्थिति में ही सड़कों का निर्माण किया जाता है सभी गुणवत्ता के साथ कार्य होता है विभाग द्वारा ठेकेदार को नोटिस देना अपने आप में अपने कर्मचारी को बचाने के लिए ठेकेदार के सिर पर ही ठीकरा फोड़ देते हैं जबकि सबसे ज्यादा कमी विभागीय अधिकारी की है लेकिन वहीं ठेकेदार द्वारा सड़क को और बेहतर गुणवत्ता की बनाये जाने का आश्वासन अधिकारियों को दिया गया है। ठेकेदार नीरज बालियान का कहना है कि सड़क पर सफाई कार्य मे कुछ खामियां रह गई थी जिन्हें दूर किया जाएगा और गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा।सड़क को और बेहतर तरीके से बनाया जाएगा।वहीं इस बाबत भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल ने बताया कि सड़क का कार्य दिन रात चल रहा है गाड़ी देरी आने से कुछ कमी रह गई थी लेकिन ठेकेदार बेहतर तरीके से कार्य करने में जुटा है कोई लापरवाही सामने आती है तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।