सिरचंदी गांव में एक व्यक्ति सोते वक्त तेज धार हथियार से हमला कर घायल कर दिया, घायल के भाई कुलदीप ने अज्ञात के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराय
धीरसिंह
भगवानपुर :- भगवानपुर थाना क्षेत्र यह गांव सिरचंदी मे अपनी दुकान के बाहर सो रहे युवक को अज्ञात बदमाशों ने तेजधार हथियार से वार कर घायल कर दिया युवक बेहोशी की हालत में चारपाई पर पड़ा था तभी गांव से कुछ व्यक्ति अपनी झोटा बूग्गी लेकर रात के समय रेत लेने जा रहे थे बिजली की लाइट में युवक की चारपाई के नीचे खून पडा देख गांव वालों ने आवाज लगाई जब वह नहीं मिला तो गांव के लोकेश ने उसके घर जाकर परिजनों को सूचना घायल युवक का नाम मांगेराम पाल पुत्र राजपाल उम्र लगभग( 34 )वर्ष बताया गया युवक की हालत को देखकर परिजनों में कोहराम मच गया और पुलिस को सूचना दी आनन-फानन में युवक को लेकर परिजन हायर सेंटर एम्स ऋषिकेश ले गए जहां उसका उपचार चल रहा है बताया जा रहा है घायल युवक मौत और जिंदगी से जूझ रहा है जिसके यहां 2 पुत्र व एक पुत्री है परिजनों एवं ग्रामीणों का कहना है उसकी किसी के साथ रंजिश नहीं थी मांगेराम पाल हमेशा ही अपनी दुकान पर सोता था शनिवार की रात को भी वह अपनी दुकान के बाहर है सोया हुआ था ग्रामीणों का कहना है कि घटना लगभग रात्रि 2 बजे की है पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है जल्द ही अपराधियों का पता लगाकर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा