हीराहेड़ी गांव में 20 लाख की लागत से बनने वाली सड़क का विधायक की पत्नी बैजंती माला ने किया शिलान्यास, राज्य योजना से बनेगी सड़
धीरसिंह
झबरेड़ा:- हीराहेड़ी गांव में पहुंची भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल की पत्नी बैजंती माला ने बीस लाख की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास किया। इस सड़क को राज्य योजना से बनाया जाएगा जिसे लोकनिर्माण विभाग बनाएगा। भाजपा की वरिष्ठ नेत्री बैजंती माला ने कहा की विभागीय अधिकारी सड़क को बनाते समय गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें अगर सड़क में कोई कमी पाई गई तो उसकी जिम्मेदारी विभाग की होगी।बैजंती माला ने कहा कि इस सड़क की पिछले लंबे समय से मांग की जा रही थी सड़क के बनने से जहां कई गांव को लाभ पहुंचेगा तो वहीं किसानों को भी बड़ा लाभ पहुंचेगा। बैजंती माला ने कहा कि झबरेड़ा विधानसभा ने विकास को लेकर नए आयाम स्थापित किये हैं। कोई गांव ऐसा नहीं है जहां पर भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल ने विकास को नई गति दी है। उन्होंने कहा कि उनके पति क्षेत्र के विकास को लेकर बेहद गंभीर हैं। यही नहीं गांव -गांव को मुख्य मार्गों से जोड़ा है। उन्होंने कहा कि सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वाश लेकर भाजपा सरकार बेहतर कार्य कर रही है भाजपा देश की सबसे बड़ी पार्टी बन चुकी है जिसने विकास किया है।उन्होंने दावा किया कि झबरेड़ा में ऐतिहासिक विकास कार्य हुए हैं आज झबरेड़ा विधानसभा में ऐतिहासिक कार्य हुए हैं जिनसे क्षेत्र की जनता में भारी उत्साह है 2022 के विधानसभा चुनाव में भी भाजपा का परचम लहरायेगा और पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनेगी।इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।