रेलवे लाइन के गोदाम से चोरी के सामान के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया दो फरार
धीरसिंह
झबरेड़ा :- रुड़की देवबंद रेलवे लाइन निर्माण कार्य चल रहा है 16 जुलाई की रात्रि अज्ञात व्यक्ति द्वारा रेलवे के गोदाम से सामान चोरी कर लिया ठेकेदार ओम सिंह पुत्र स्वर्गीय गोवर्धन सिंह निवासी कंबल वाला बाग नई मंडी मुजफ्फरनगर ने पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया पुलिस ने गहनता से जांच की और मुखबिर की सूचना पर चार आरोपियों को एक ट्रक के साथ तथा उसमें अन्य सामान के साथ गिरफ्तार किया जिन्होंने चोरी करना कबूल किया जबकि उनके दो अन्य साथी फरार पुलिस जल्द ही उनको भी गिरफ्तार करने की तैयारी कर रही है पुलिस ने लाठर देवा शेख के पास से मुखबिर की सूचना पर सुरा कशी करते हुए ट्रक संख्या U K 17C A3809 अपने कब्जे में ले लिया ट्रक से 20 सीमेंट के कट्टे अल्ट्राटेक, 5 कुंतल लोहा व एक वेल्डिंग मशीन सहित चार आरोपियों शमशेर निवासी रामपुर थाना गंग नहर वकील, नफीस, चमन्ना निवासी पुहाना थाना भगवानपुर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जिन्होंने चोरी करना कबूल किया जबकि उनके दो अन्य साथी परवेज आरिफ निवासी पुहाना थाना भगवानपुर फरार बताए जा रहे हैं पुलिस दे चारों आरोपियों को लिखा पढ़ी न्यायालय में पेश किया जबकि दोनों फरार आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार करने के लिए उनके ठिकानों पर दबिश दे रही है पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार एसआई नरेंद्र सिंह रावत कांस्टेबल नूरहसन,भूपेंद्र आदित्य रणवीर सिंह,नीरज थापा, मौजूद रहे
