सात दिवसीय एनएसएस शिविर का शुभारंभ चौ भरत सिंह डी ए वी इंटर कॉलेज झबरेड़ा में सरस्वती मां के सामने दीप प्रज्वलित व लक्ष्य गीत से प्रारंभ किया गया, नशा मुक्त हो उत्तराखंड हमारा- ओमपाल सिं
धीरसिंह
झबरेड़ा – चौधरी भरत सिंह डीएवी इंटर कॉलेज झबरेड़ा में एनएसएस इंचार्ज ओमपाल सिंह के नेतृत्व में सात दिवसीय एनएसएस शिविर का शुभारंभ लक्ष्य गीत के साथ किया गया I ओमपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया एनएसएस शिविर चौधरी भरत सिंह डीएवी इंटर कॉलेज मे स्वयं सेवक अलग-अलग टोली मे स्वच्छता जागरूकता, नशा युक्त हो उत्तराखंड हमारा, जैसे सवालों के साथ नगर में जागरूकता रैली निकालकर लोगों को जागरूक करेंगे ओमपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की अपर शिक्षा निदेशक महावीर सिंह बिष्ट के निर्देशानुसार नशा मुक्त हो उत्तराखंड हमारा, संस्कार युक्त हो उत्तराखंड हमारा थीम पर विशेष फोकस रहेगा इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य उप प्रधानाचार्य एवं पूर्व एनएसएस अधिकारी भी मौजूद रहे हैं