भारी विरोध के बाद नगर पंचायत झबरेड़ा ने जाटोल रोड पर हटाया अतिक्रमण, एसडीएम रुड़की नमामि बंसल एवं पूर्व चेयरमैन डॉ गौरव चौधरी ने 2 दिन का समय की मांग की जिसमें 2 दिन का समय दे दिया गया लेकिन शाम होते-होते राजनैतिक दबाव के कारण आखिरकार बुलडोजर चल ही गय
धीरसिंह
झबरेड़ा – नगर पंचायत झबरेड़ा का एक वाद हाई कोर्ट नैनीताल मैं चल रहा है जिसकी नियत तारीख 17 मार्च है अधिशासी अधिकारी झबरेड़ा ने जाटोल रोड पर 40 दुकानदारों को हाई कोर्ट का हवाला देते हुए नोटिस जारी किया था जिसे लेकर मंगलवार को नगर पंचायत, उप जिलाधिकारी रुड़की भारी पुलिस बल के साथ अतिक्रमण हटाने जाटोंल रोड सुबह के समय पहुंच गई लेकिन नियम विरुद्ध नोटिस जारी करने को लेकर रुड़की एसडीएम नमामि बंसल ने अधिशासी अधिकारी को फटकार लगाते हुए कहा कि पहले अतिक्रमण के लिए चिन्हित किया जाना जरूरत है उसी के बाद नोटिस दिया जाता लगभग 3:30 बजे उप जिलाधिकारी नमामि बंसल दुकानदारों से एक लिखित पत्र लेकर गुरुवार तक का समय देने की बात कही उस समय सभी दुकानदार अपनी दुकानों पर जाकर अपना सामान बेचने लगे लेकिन भारी विरोध के बाद भी प्रशासनिक अधिकारियों पर राजनीतिक दबाव के चलते 4:30 बजे दोबारा से अतिक्रमण हटाने को लेकर कार्यवाही शुरू कर दी दुकानदारों ने विरोध किया कि सामान निकालने का वह समय दिया जाए अतिक्रमण हटाने के दौरान ही दुकानदारों में अपने सामान को समेटना शुरू कर दिया और प्रशासनिक टीम ने अतिक्रमण को तोड़कर शुरू कर दिया शांति व्यवस्था बनाने के लिए मौके
पर पुलिस बल तैनात रहा देर रात तक अतिक्रमण को हटाया गया जबकि दुकानदारों, डॉक्टर जोध सिंह, राजीव चौधरी, सुबोध सैनी, वीरम चौधरी, दुष्यंत शर्मा का कहना है कि जब उप जिलाधिकारी द्वारा 2 दिन का समय दे दिया गया था तो ऐसी क्या नौबत आ गई थी किस साथ के साथ कि अतिक्रमण को हटाया जाने लगा पूर्व चेयरमैन डॉक्टर गौरव चौधरी ने कहा कि हम न्यायालय का पालन करते हुए अतिक्रमण को हटवाने तथा प्रशासन का सहयोग करेंगे लेकिन उनको 2 दिन का समय देने के बाद भी ऐसी क्या नौबतआ गई थी कि साथ उन्होंने बताया कि जटोल रोड गन्ना समिति द्वारा निर्माण कराया था जिसकी चौड़ाई 27 फीट है लेकिन नगर पंचायत लोक निर्माण विभाग का हवाला देते हुए अतिक्रमण को दर्शाया जा रहा है
सूचना के अधिकार के तहत लोक निर्माण विभाग से जब अभिलेख मांगे तो उन्होंने भी इस सड़क को लोक निर्माण विभाग मैं नहीं दर्शाया है दुकानदारों का कहना है कि झबरेड़ा नगर पंचायत में यदि कहीं पर भी अतिक्रमण किया गया है दोस्त को चिन्हित कर हटाया जाना चाहिए अधिशासी अधिकारी गुरमीत का कहना है हम लोगों ने पहले ही न्यायालय में डिलीट करने के अभिलेख जमा किए हुए हैं जिसके आधार पर अतिक्रमण हटाया जा रहा है थानाध्यक्ष रविंदर कुमार शांति व्यवस्था को बहाल करने के लिए पुलिस बल के साथ मौजूद रहे