करंट से हुई मृत्यु पर कमेटी गठित की गई -सी रविशंकर
धीरसिंह
हरिद्वार -कुंभ मेले और महाशिवरात्रि के प्रथम स्थान के लिए तैयारी कर रहेआहवान अखाड़े की धर्म ध्वजा को ठीक करने के दौरान धर्म ध्वजा हाईटेंशन से टकराने पर कुछ लोग झुलस गए जिसमें एक व्यक्ति की चिकित्सा के दौरान मृत्यु हो गई इस संबंध में जब जिलाधकारी सी रविशंकर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जानकारी मिली थी प्रथम दृष्टया इसे दुर्घटना माना जा रहा है बताया जाता है कि धर्म ध्वजा सीधी करने के लिए ऊंचाई पर कुछ लोग चढ़े थे। जहां से हाईटेंशन गुजर रही थी। फिर भी मामले की जांच के लिए कमेटी गठित की गई है मेला प्रशासन के साथ मिलकर आने वाले स्नान से पहले पेशवाई मार्गो को एक दिन पहले मजिस्ट्रेट टीम भेजकर पूरी तरह से जांच कराई जाएगी। रास्ते में जो भी त्रुटियां होंगी उंहें दूर किया जाएगा।साथ ही उन्होंने बताया कि कुंभ मेले के दौरान स्नान अवसरों पर सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए जल्दी एनडीआरएस के साथ अभ्यास किया जाएगा स्नान पर्व पर सुरक्षा को और मजबूत किया जायेगा I