पूर्व मुख्यमंत्री ने दिया निकाह के अवसर पर आशीर्वाद, जनता की मांग पर केंद्रीय नेतृत्व को उत्तराखंड में सीएम का चेहरा घोषित करें – हरीश राव
धीरसिंह
झबरेड़ा – शनिवार की देर शाम खाता खेड़ी निवासी पूर्व राज्य मंत्री मोहम्मद अयाज की बहनों की शादी में शामिल होने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत उनके आवास पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पंजाब दौरे से पहले कन्याओ को आशीर्वाद दियाI पूर्व राज्य मंत्री मोहम्मद अयाज पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के काफी करीबी माने जाते हैं पूर्व सीएम हरीश रावत अपने व्यस्त समय में से कुछ समय निकाल कर दोनों कन्याओं को आशीर्वाद दिया I रावत ने कहा सबसे पहला सामाजिक कार्य है जिसमें बढ़ -चढ़कर भाग लेना चाहिए I हमारे देश की परंपरा रही है कि किसी भी धर्म जाति की बेटी की शादी में हर एक बड़े से बड़ा आदमी अपने व्यस्त कार्य छोड़कर सबसे पहले भाग लेता है
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा की जनता की मांग पर उत्तराखंड में सीएम का चेहरा कांग्रेस हाईकमान को घोषित कर देना चाहिए I एक सवाल के जवाब में पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा किन नगर पंचायतों का परिसीमन कांग्रेस शासनकाल में हो गया था जिसे भाजपा सरकार की लापरवाही के चलते दबाया हुआ था देर आए दुरुस्त आए कभी भी नगर पंचायतों का परिसीमन कर पूर्व दर्जा दिया जाना सरकार की प्राथमिकता होना चाहिएI शादी समारोह में शामिल होने से पहले पूर्व राज्यमंत्री मोहम्मद अयाज, अरविंद कुमार प्रधान सुनहरा, प्रधान एजाज , राजवीर त्यागी, पूर्व राज्य मंत्री राव प्रमोद ने फूल मालाओं से स्वागत किया I इस मौके पर मुख्य रूप से असलम मुगल, आदिल फरीदी, अरसिल, कालू, समद बाबा, कामिल, शर्मा, शाह नजर, लियाकत कुरैशी आदि सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे