केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी पेट्रोल डीजल और गैस के बढ़े दामों को वापस ले, विरोध में कांग्रेस ने निकाली पदयात्रा

केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी

 

पेट्रोल डीजल और गैस के बढ़े दामों को वापस ले, विरोध में कांग्रेस ने निकाली पदयात्र

धीरसिंह
रुड़की में रामपुर चुंगी पर एकत्र हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रामपुर चुंगी से लेकर रामपुर तक पद यात्रा निकाली। रुड़की ग्रामीण जिले के प्रभारी याकूब सिद्दीकी ने कहा कि भाजपा सरकार की नीतियां आम जनता पर भारी पड़ रही है लगातार बढ़ रही पेट्रोल की कीमतें और गैस के दामों में वृद्धि के कारण महंगाई चरम सीमा पर पहुंच गई है और आम आदमी का जीना भी मुश्किल हो गया है लेकिन भाजपा सरकार लगातार आमजन का शोषण करने पर उतारू हैं।वरिष्ठ कांग्रेस नेता अरविंद प्रधान सुनहरा ने कहा कि महंगाई के कारण आम आदमी दो वक्त की रोटी खाने को मजबूर है। वही बेरोजगार एक रोजगार के लिए तरस रहे है लेकिन भाजपा सरकारें अपनी ही मस्ती में मस्त हैं। जिला समन्वयक जगदेव सिंह शेखों कहा कि आज भाजपा की केंद्र एवं राज्य सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है और जनता आगामी चुनावों में इन्हें सबक सिखाने के लिए तैयार है उन्होंने कहा कि किसी कीमत पर जनता के साथ शोषण नहीं होने दिया जाएगा कांग्रेस सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगी। आज चाहे किसान हो या मजदूर प्रत्येक वर्ग का व्यक्ति सरकार की नीतियों से त्रस्त है लेकिन भाजपा की सरकार केवल उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने में जुटी है उन्होंने कहा कि आने वाले 2022 में उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनेगी है वहीं 2024 के चुनाव में एक बार फिर से केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनेगी।इस मौके पर राजेंद्र चौधरी, अरविंद प्रधान ,शकील अहमद, जगदेव सिंह ,नासिर परवेज, इरफान अहमद ,शकील, ईशा त्यागी, सुशील शांडिल्य, कमरुल हसन,भानू प्रताप, प्रवेश कुमार,मुकेश कुमार,पंकज,सरफराज,सलीम, सचिन, प्रशांत, आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *