कॉग्रेस पार्टी तीन काले कानूनों, बढ़ती महंगाई के खिलाफ निकालेगी पद यात्र
धीरसिंह
रुड़की: किसानों को तोहफे में दिये तीन काले क़ानूनो एव दिन पर दिन बढ़ती महंगाई तथा डीजल,पैट्रोल के बढ़ते दामो को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ताओ ने गांधीवादी पद यात्रा निकालने का मन बना लिया है आज रुड़की के बीटी गंज व रामपुर चुंगी से इकट्ठा होकर कुछ वरिष्ठ कांग्रेसी पदयात्रा निकालगे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कांग्रेस से झबरेड़ा विधान सभा के विधायक पद से भावी उम्मीदवार अरविंद प्रधान सुनहरा ने बताया कि भाजपा सरकार दिन पर दिन किसी ना किसी बहाने देश की जनता को लूटने का काम कर रही है इसलिए सभी कांग्रेस जनों ने किसी ना किसी रूप में लगातार आंदोलन करने की ठानी है उनका कहना है कि जब तक भाजपा सरकार महंगाई पर कंट्रोल नहीं करती है और किसानों पर थोपे गए काले कानूनों को वापस नहीं लेती हैं कांग्रेस कार्यकर्ता आंदोलन करते रहेंगे उन्होंने बताया कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हाजी याकूब सिद्दीकी प्रभारी एवं महासचिव प्रदेश कांग्रेस कमेटी उत्तराखंड व सुरेश उनियाल प्रभारी विधान सभा झबरेड़ा,जगदेव सिंह शेखो समन्वयक जिला (रुड़की ग्रामीण) एवं जिला प्रभारी रुड़की के नेतृत्व में रुड़की क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ता रामपुर चुंगी से एकत्र होकर पदयात्रा निकालगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *