राव रिजवान को मिली उत्तराखंड की जिम्मेदारी

  1. राव रिजवान को मिली उत्तराखंड की जिम्मेदार
    धीरसिंह
    झबरेड़ा -झबरेड़ा के समाजसेवी पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वर्गीय काजी मोहिउद्दीन के सहयोगी हाजी जियाउलहक के पुत्र रिजवान को उत्तराखंड कांग्रेस पार्टी ने अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश सचिव की जिम्मेदारी से नवाजा है इससे पहले रिजवानके वालिद हाजी जियाउलहक 1995 उत्तर प्रदेश में हज कमेटी के सदस्य भी रह चुके हैं प्रदेश सचिव पद और रिजवान का परिवार शुरू से ही काजी परिवार से जुड़ा आ रहा है उन्होंने कांग्रेस पार्टी में बड़ी जोर से और मेहनत कर बुलंदियों तक पहुंचाया है राव रिजवान की मेहनत को और लग्न को देखते हुए अल्पसंख्यक विभाग कांग्रेस ने उत्तराखंड में प्रदेश सचिव का पदभार दिया है इस संबंध में राव रिजवाना कहना है कि जिस तरह पार्टी ने मुझ पर यकीन किया है और प्रदेश में बड़ी जिम्मेदारी दी मैं भी लगन और मेहनत से पार्टी में तन मन धन से सेवा करूगा तथा आने वाले चुनाव में जिस विधानसभा की मुझे जिम्मेदारी दी जाएगी उसमें पूरी लग्न और मेहनत कर वहां से विधायक को जिताने का काम करूंगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *