पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए 24 घंटे में ही बालक को किया बराम
धीरसिंह
झबरेड़ा – थाना क्षेत्र के शेरपुर खेलमऊ से 13 वर्षीय बालक 16 फरवरी को लापता हो गया था जिसमें उसके पिता नेत्रपाल पुत्र कुड़ी ने संदिग्ध परिस्थितियों में लापता होने का मुकदमा दर्ज किया था लेकिन झबरेड़ा पुलिस ने 24 घंटे में ही गौरव को रुड़की के डीएवी इंटर कॉलेज के खेल के मैदान से बरामद कर लिया लखनौता का चौकी प्रभारी संजय नेगी ने जानकारी देते हुए बताया की 16 फरवरी को बालक घर से लापता हो गया था जिसे बुधवार को बरामद कर लिया लिखा पढ़ी के बाद परिजनों को सौंप दिया है