एक शादीशुदा युवती को भगा ले जाने का लगाया आरोप मुकदमा दर्ज, खेत में पैर मिलने से जताई हत्या की आशंका की डीएनए जांच की मांग
धीरसिंह
झबरेड़ा -जंगल में खेत से महिला का एक पैर और पाजेब मिलने पर गांव मौलाना के व्यक्ति ने अपनी लड़की की हत्या करने की आशंका पीड़ित ने की डीएनए जांच की मांग पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर किया अंकित पुत्र बीरम सिंह त्यागी के खिलाफ मुकदमा दर्जI
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सत्तार पुत्र नूर हसन गांव मोलना ने गांव के ही अंकित पुत्र बीरम त्यागी के खिलाफ अपनी लड़की को भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है और पुलिस से लड़की को बरामद करने की मांग की I वही बुधवार की शाम गांव मोलना के ब्रह्मपाल त्यागी के गेहूं के खेत में कटप्पा महिला का एक पैर बरामद हुआ तथा सुबोध त्यागी के बरसीम के खेत से पायल बरामद हुई पुलिस ने शरीर के अंग पैर को कब्जे में लेकर पंचनामा भर कार्रवाई शुरू की है जबकि पीड़ित सत्तार अपनी 20 वर्षीय लड़की शबाना की हत्या होने की आशंका जता रहा है थानाध्यक्ष झबरेड़ा रविंद्र कुमार ने बताया कि कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर लड़की के माता-पिता का डीएनए लेकर पैर के डीएनए से जांच कराई जाएगी जांच रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी पुलिस ने अलग-अलग धर्मों का मामले को देखते हुए लड़के पक्ष के यहां दबिश देने शुरू कर दी जिससे लड़की का सहित पता किया जा सके