चमोली जिले में ग्लेशियर टूटने से हुई तबाह तबाही में रुड़की क्षेत्र का युवक भी लापताह

धीरसिंह
रुड़की -चमोली जिले में ग्लेशियर टूटने से हुई जल प्रवाह से तबाह तबाही में रुड़की ब्लॉक थाना गंगनहर क्षेत्र में पड़ने वाले सोहलपुर गाड़ा का अंजेश पुत्र बिरम उम्र 24 वर्ष लापता बताया जा रहा है कि रविवार के दिन अंजेश जेसीबी मशीन चलाने सुरंग में गया था जो आजतक नही मिला अंजेश के परिवार में मातम का माहौल बना हुआ है।
गौरबतलब है कि 7 फरवरी को चमोली जिले के जोशीमठ से 22 किलोमीटर दूर रेणी गांव के पास ग्लेशियर टूटने से ऋषि गंगा और धोली नदियो में जल शैलाब आ गया था इस आपदा में ऋषिगंगा पावर प्रोजेक्ट पूरी तरह तबाह हो चुका है जिसमें कई दर्जन लोगों की मौत हो चुकी है और सैकड़ों की संख्या में लोग अभी भी लापता है ग्रामीणों का कहना है अंजेश अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए 3 साल से चमोली जिले में जेसीबी चला कर अपने परिवार का पेट पालन कर रहा था उनके पीछे मां, एक भाई और तीन बहने, तथा पिता आज भी अपने लाल की आस में टकटकी लगाए बैठे हैं जिन्हें ग्रामीण पीड़ित परिवार को सांत्वना दे रहे हैं बताया गया है कि मुख्यमंत्री द्वारा मृतकों के परिवार को 4लाख रुपए तत्काल आर्थिक सहयोग प्रशासन को देने के निर्देश दिए थे लेकिन अभी तक पीड़ित परिवार को किसी प्रकार की आर्थिक सहायता नहीं मिल पाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *