डाडा जलालपुर में इंटरलॉकिंग टाइल्स सड़क का विधायक ने फीता काटकर किया उद्घाटन विकास करना मेरी प्राथमिकता- ममता राके
धीरसिंह
भगवानपुर – विधानसभा भगवानपुर के डाडा जलालपुर गांव में विधायक ममता राकेश ने इंटरलॉकिंग सड़क का फीता काटकर उद्घाटन किया ममता राकेश कहां कि विधानसभा भगवानपुर के किसी भी गांव में विकास कार्य मैं किसी भी प्रकार की कमी नहीं बढ़ती जाएगी अपने क्षेत्र के सभी गांव में जिस भी किस्म के विकास कार्य रुके हुए हैं उनको पूरा करना मेरी प्राथमिकता है राकेश ने कहा कि किसी भी खेत पर जाने के लिए जो परेशानी हो रही है उनका निर्माण समय पर कराया जाएगा इस दौरान ठेकेदार इरफान, विक्रम सैनी, अभिमन्यु सैनी नेकी राम मदन सिंह मोहित सिंह शाहनवाज अकरम अली शिवकुमार नरेंद्र कुमार मुकेश कुमार सरदार सिंह रजनीश कुमार अभिमन्यु सैनी आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे