बिन्दू खड़क गांव के किसान ने विजिलेंस टीम के खिलाफ तहरीर दी पुलिस जाँच में जुट
झबरेड़ा ।शनिवार की सुबह बिन्दू खडक गांव पहुंची विजीलेंस की टीम ने अशोक कुमार व उसके भाई के घर में जबरदस्त घुस कर घर में रखा केबिल को उठाकर घर के पास बिजली के खंभे पर खुद ही बिजली कर्मचारी केबल बांधने लगे और वीडियो बनाने लगे वीडियो बनाने का जब विरोध किसान ने किया तो उसके साथ विजिलेंस टीम ने गाली गलौज कर मारपीट शुरू कर दी ग्रामीणों ने बताया कि तुरंत ही उन्होंने थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार का कहना है कि की फोन द्वारा विद्युत विभाग के अधिकारियों ने झगड़े की सूचना दी लेकिन अभी तक कोई तहरीर नहीं दी तहरीर आने पर दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी ग्रामीणों का कहना है कि 1 साल में दूसरी बार विजिलेंस टीम ने मेहर सिंह के यहां छापेमारी कार्रवाई की जिससे विद्युत विभाग के खिलाफ भारतीय किसान यूनियन अंबावत के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह सैनी ने थाने पहुंचकर थानाध्यक्ष को इस बाबत अवगत करा कर विद्युत विभाग द्वारा किसानों को नजर सताया जा रहा है जबकि 3 साल से लगातार गन्ने के भुगतान अभी तक किसानों को नहीं मिल पाया जिसके कारण आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण किसानों को विद्युत विभाग द्वारा परेशान किया जा रहा है सैनी ने कहा कि जनपद हरिद्वार में जहां एक और विद्युत विभाग द्वारा किसानों के खिलाफ उत्पीड़न किस करने में लगा हुआ है वही जनपद हरिद्वार में प्रदेश सरकार यहां की जनता के साथ सौतेला व्यवहार कर इन्हें परेशान करने में जुटी हुई है जिस बाबत भारतीय किसान यूनियन अंबावत ने 26 जनवरी को माननीय मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर मांग की थी कि जनपद हरिद्वार में बकाया विद्युत बिल की, वाहन चेकिंग के नाम पर पुलिस द्वारा उत्पीड़न, चकबंदी विभाग द्वारा किसानों का उत्पीड़न, यातायात पुलिस द्वारा मोटर व्हीकल चालको एवं मालिकों का उत्पीड़न के लिए ज्ञापन सौंपा था लेकिन प्रदेश सरकार ने अभी तक किसी प्रकार की जनपद वासियों के लिए कोई ठोस निर्णय नहीं लिया यदि सरकार ने उत्पीड़न करने वाले विभागों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की तो भारतीय किसान यूनियन अंबावत सड़कों पर उतरकर आंदोलन करें चाहे उन्हें जेल जाना क्यों ना पड़े पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी