इकबालपुर शुगर मिल गन्ना किसानों के भुगतान को लेकर हुआ गंभीर चीनी का बाजार भाव कम होने के कारण करना पड़ रहा चुनौतियों का सामना, किसान घबराए नहीं होगा पूरा भुगतान-सुरेश शर्म
रूडकी (धीरसिंह ) इकबालपुर शुगर मिल जहां किसानों के भुगतान को लेकर चर्चा में रही है वहीं इस बार गन्ना किसानों को समय पर भुगतान करने के लिए मिल महाप्रबंधक सुरेश शर्मा ने बेबाक कहा यदि बाजार में चीनी का दाम बढ़ जाए तो किसानों को गन्ने का भुगतान करने में देरी नहीं होगी उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2019-20 कपूर गन्ना भुगतान कर दिया गया है और इस सत्र का 7 दिसंबर तक का किसानों का भुगतान भेज दिया गया मिल प्रबंधक सुरेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया अन्य मिलों के पास डिस्टलरी एवं एथलॉन से आय होने के कारण किसानों को गन्ना भुगतान में देरी नहीं हो पाती लेकिन जिस तरीके से इकबालपुर शुगर मिल बद से बदतर हालात में थी महाप्रबंधक शर्मा की सूझबूझ के कारण मिल को संजीवनी मिली है उन्होंने बताया कि 2 वर्षों का जो गन्ना किसानों का भुगतान रुका हुआ है उसके लिए मिल के पास चीनी उपलब्ध है जिससे किसानों का भुगतान कोर्ट के आदेश के बाद कर दिया जाएगा उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि साफ सुथरा गन्ना सर्वे तो लेकर आए जिससे शुगर मिल को भी फायदा होगा और आप को समय पर गन्ने का भुगतान होता रहेगा