नारी उज्जवल ट्रस्ट की ओर से बुजुर्ग विकलांगों को ट्राइसिकल देकर सम्मानित किया-रक्षय
धीरसिंह
रूडकी – नारी उज्जवल ट्रस्ट के कार्यालय पर कैंप लगाकर विकलांग बुजुर्गों को ट्राइसिकल देकर सम्मानित किया
नारी उज्जवल ट्रस्ट की अध्यक्षा रक्षय वालिया ने कहा बुजुर्गों की सेवा करना ईश्वर की सेवा के बराबर है बुजुर्गों के आशीर्वाद से सभी कार्य पूर्ण होते हैं उन्होंने जानकारी देते हुए बताया की ट्रस्ट से जुड़े महिला सदस्यों के सहायता सहयोग से एकत्रित धनराशि से यह मुहिम अपनी मंजिल तथा मुकाम को हासिल करने के लिए बुजुर्गों से शुरू की गई है आगे भी जरूरतमंद लोगों की सेवा करना ट्रस्टीयों का कर्तव्य है इस दौरान उनकी सहयोगी रहे साईं वालिया, नीरज वालिया, सुधारानी, वरुनु देवी, कल्पना, सरफराज गाडा, विकास कुमार, वेणुगोपाल, सपना रानी, रचना सैनी, तस्लीम, दीपक कुमार, कृष्ण गोयल, वसीम आदि रहे